पर्यावरण होगा शुद्ध तो लोग रहेंगे स्वस्थ, पर्यावरण को साफ रखने के लिए लगाए पेड़

भाई नवीन गोयल की माने तो पर्यावरण को साफ रखने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। अपने इलाके में सफाई रखनी होगी। वहीं आरडब्ल्यूए ने उनके सामने रेलवे द्वारा भीमगढ़ खेड़ी का रास्ता बंद किए जाने की समस्या को रखा।

गुरुग्राम || साइबर सिटी की लगातार खराब हो रही आबोहवा को शुद्ध रखने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा। इसके लिए सभी को प्रण लेना होगा और एक पेड़ जरूर लगाना होगा। इतना ही नहीं पेड़ लगाने के साथ ही उसको बड़ा करने की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। पर्यावरण साफ रहेगा तभी लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर पाएंगे। यह कहना है पर्यावरण प्रेमी भाई नवीन गोयल का। वह आज भीमगढ़ खेड़ी में आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। भाई नवीन गोयल की माने तो पर्यावरण को साफ रखने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। अपने इलाके में सफाई रखनी होगी। वहीं आरडब्ल्यूए ने उनके सामने रेलवे द्वारा भीमगढ़ खेड़ी का रास्ता बंद किए जाने की समस्या को रखा। आरडब्ल्यूए के प्रधान जोनी साहू ने कहा कि इस रास्ते के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को उठानी पड़ रही है। रेलवे ने एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी में आने-जाने के लिए कोई फुट ओवर बृज नहीं  बनाया है और न ही कोई अंडर पास है। ऐसे में विद्यार्थियों को रेलवे लाइन क्रॉस कर स्कूल पहुंचना पड़ता है। ऊपर से रेलवे ने रास्ता भी बंद कर दिया है। जिसके चलते स्कूली बच्चों को काफी घूम कर आना पड़ता है। कई बार तो जल्द बाजी के चक्कर में बच्चे चोटिल भी हो जाते है। आरडब्ल्यूए की जायज मांग पर भाई नवीन गोयल ने इस रास्ते को जल्द खुलवाने का आश्वाशन दिया है और आरडब्ल्यूए की मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।