नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर की गिरफ्तारी हुई तो होगा उग्र आंदोलन- महावीर भारद्वाज

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी गुंडा एक्ट बनाया जाए और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति को जब्त किया जाए। इसके अलावा मेवात में बीएसएफ का एक अस्थाई कैंप बनाया जाए ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

गुरुग्राम || नूंह में हुई हिंसा के बाद अब समग्र हिंदू सेवा संघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने साफ कर दिया है कि इस मामले में मोनू मानेसर का नाम एक साजिश के तहत लिया जा रहा है। अगर नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर की गिरफ्तारी हुई तो संगठन पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगा। समग्र हिंदू सेवा संघ के पदाधिकारी महावीर भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंपे जिसमें एक ज्ञापन केंद्र सरकार के नाम था जिसमें नूंह में हुई हिंसा की जांच कर दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी गुंडा एक्ट बनाया जाए और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति को जब्त किया जाए। इसके अलावा मेवात में बीएसएफ का एक अस्थाई कैंप बनाया जाए ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
महावीर भारद्वाज ने खुले में नमाज अदा करने के मुद्दे को एक बार फिर उठा लिया। उन्होंने कहा कि जब हिंदू और मुस्लिम समाज की जिला प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक हुई थी तो यह तय हुआ था कि अल्पकाल के लिए खुले में 10 स्थानों पर नमाज अदा होगी, लेकिन एक बार फिर यह स्थान स्थाई होते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 15 दिन में खुले में नमाज बंद कराई जाए अन्यथा संगठन के युवा पदाधिकारी अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए खुले में नमाज बंद कराएंगे। इसके अलावा शहर में लग रही अवैध रेहड़ियों को हटाया जाए।

वहीं मामले में डीसी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने खुले में नमाज को रोकने और अवैध रेहड़ियों को हटवाने की मांग की है। जिले के हालात सामान्य होने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में हिंदू संगठनों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि जिस तरह से इस पूरी साजिश में मोनू मानेसर का नाम घसीटा जा रहा है उसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।