विधायक अगर लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो वे कोशिश करें, मेरी अपनी कोशिश है : धर्मबीर सिंह

सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एसवाईएल निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब को झाड़ लगाने का स्वागत किया। कहा कि हरियाणा को उम्मीद बंधी है कि एसवाईएल का पानी भविष्य में मिल पायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा गठबंधन बयान पर सांसद ने कहा कि बीरेंद्र सिंह व दुष्यंत चौटाला में कोई टकराव था, इसलिए गठबंधन के चलते भाजपा का साथ नहीं देने की बात कही है।

चरखी दादरी || भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अगर कोई भी विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक है तो वे कोशिश करें। मेरी चुनाव लड़ने की अपनी कोशिश है और संगठन ने मौका दिया तो फिर से चुनाव लड़कर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। सांसद धर्मबीर सिंह ने दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के गांव ढाणी फोगाट सहित कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एसवाईएल निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब को झाड़ लगाने का स्वागत किया। कहा कि हरियाणा को उम्मीद बंधी है कि एसवाईएल का पानी भविष्य में मिल पायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा गठबंधन बयान पर सांसद ने कहा कि बीरेंद्र सिंह व दुष्यंत चौटाला में कोई टकराव था, इसलिए गठबंधन के चलते भाजपा का साथ नहीं देने की बात कही है। जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने जन समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान बारे निर्देश दिए। कहा कि जो लोगों की समस्याएं सीएम लेवल की हैं उनको सीएम कार्यालय भेजा जाएगा और जल्द समाधान करवाया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का धरातल पर आमजन को पूरा फायदा मिल रहा है और आने वाले समय में देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।