6 अगस्त को हिसार में मनाया जाएगा इनसो स्थापना दिवस

उन्होंने कहा कि इनसो ऐसा संगठन है, छात्रों के हितों की आवाज को बुलंद करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढक़र भाग लेतेा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इनसो स्थाना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को बहाल करवाने की पुरजोर मांग उठाई जाएगी तथा इस मांग को मनवाने के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

भिवानी || हिसार में 6 अगस्त को होने वाले इनसो के स्थापना दिवस को लेकर भिवानी के युवाओं में गजब का जोश व उत्साह है तथा स्थापना दिवस समारोह में भिवानी से सैंकड़ों युवा पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। यह बात जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र बागनवाला ने वीरवार को स्थानीय देवीलाल सदन में जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक का उद्देश्य 6 अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो स्थापना को सफल बनाने के लिए युवाओं की जिम्मेवारी लगाना रहा। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां लगाई व गाडिय़ों का टारगेट दिया। उन्होंने कहा कि इनसो ऐसा संगठन है, छात्रों के हितों की आवाज को बुलंद करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढक़र भाग लेतेा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इनसो स्थाना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को बहाल करवाने की पुरजोर मांग उठाई जाएगी तथा इस मांग को मनवाने के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसो को खड़ा करने में भिवानी की छात्र शक्ति का अहम योगदान है। ऐसे में अब युवा शक्ति का ही दायित्व बनता है कि वे स्वयं द्वारा खड़े किए गए संगठन की एकता व मजबूती को एक बार फिर से पेश करें। इस मौके पर इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है तथा गांव-गांव जाकर युवाओं को निमंत्रण भी दिया गया है।