इनेलो युवा नेता ने बहादुरगढ़ नगर परिषद पर लगाए गंभीर आरोप
इनेलो युवा नेता कपूर राठी का कहना है कि नगर परिषद ने चार रुपए से ज्यादा पर स्क्वायर मीटर के हिसाब से 63 पार्कों की घास कटवाने का ठेका 2 करोड़ 18 लाख रुपए दिया है। जिसमें एमआर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी को भी 12 पार्कों की घास कटवाने का ठेका दिया गया है। इस समिति ने पिछले 3 महीने से पार्कों में किसी तरह की मेंटेनेंस का कोई कार्य है नहीं किया। इसके बावजूद उसे 25 लाख रुपए का भुगतान करने की तैयारी नगर परिषद कर रही है।
बहादुरगढ़ || अपने घोटालों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद पर एक और बड़ा घोटाला करने के आरोप लगे हैं। यह आरोप लगाए हैं इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के भतीजे एवं युवा इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने। कपूर राठी का कहना है कि नगर परिषद की चेयर पर्सन मनमाने तरीके से बहादुरगढ़ के पार्कों की मेंटेनेंस का काम करवा रही है। जहां बड़े घोटाले होने की बू आ रही है। कपूर सिंह राठी का आरोप है कि बहादुरगढ़ नगर परिषद ने 12 पार्कों की घास कत्वमे का ठेका ऐसी समिति को दे रखा है जिसके बायोलॉजी में पार्कों का ठेका लेने संबंधी प्रावधान ही नहीं है। इतना ही उस समिति को बिना काम किया ही 25 लाख रुपए का भुगतान करने की तैयारी नगर परिषद कर रही है। इनेलो युवा नेता कपूर राठी का कहना है कि नगर परिषद ने चार रुपए से ज्यादा पर स्क्वायर मीटर के हिसाब से 63 पार्कों की घास कटवाने का ठेका 2 करोड़ 18 लाख रुपए दिया है। जिसमें एमआर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी को भी 12 पार्कों की घास कटवाने का ठेका दिया गया है। इस समिति ने पिछले 3 महीने से पार्कों में किसी तरह की मेंटेनेंस का कोई कार्य है नहीं किया। इसके बावजूद उसे 25 लाख रुपए का भुगतान करने की तैयारी नगर परिषद कर रही है।
इनेलो नेता कपूर राठी का कहना है कि इससे पहले कांग्रेस का बोर्ड नगर परिषद में था तब भी बड़े-बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया था। अब बहादुरगढ़ नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड है तब भी नए घोटाले होने जा रहे हैं।
इनेलो युवा नेता कपूर राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ शहर के 14 वार्ड ऐसे हैं जिनमें एक भी पार्क नहीं है। नगर परिषद में पूरे शहर से टैक्स का पैसा जमा होता है लेकिन लोगों की गाढ़ी खून पसीने की कमाई को ऐसे ही नगर परिषद के अधिकारी और चेयरपर्सन अपने चहेतो में बांट रहे हैं। बहादुरगढ़ नगर परिषद में चल रही इस बंदर बांट की शिकायत कपूर राठी ने हरियाणा अर्बन लोकल बॉडीज के डायरेक्टर को करने की बात कही है। वहीं इस संबंध में जब नगर परिषद की चेयरपर्सन से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ बोलने से साफ मना कर दिया। ऐसे में अब देखना होगा कि हरियाणा अर्बन लोकल बॉडीज के डायरेक्टर शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं।