इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा हमला
नफे सिंह का कहना है कि बीजेपी ने इनके सिर पर तलवार लटक रखी है। और इनके कहने से कोई फर्क भी नही पड़ता है। दरअसल कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंदर हुड्डा इनेलो के साथ गठबंधन से इंकार करते आये हैं और इसी वजह से इनेलो नेता अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर भी रहते हैं। नफे सिंह राठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 25 सितम्बर को कैथल में बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी।
बहादुरगढ || इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने ही भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की शुरुवात की थी। इसलिए यह कहना सही नहीं की इनेलो विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने इससे आगे बढ़ते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भी बिना नाम लिए हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह लोग बीजेपी के पास बिके हुए हैं। इनके कारण ही कांग्रेस का बंटाधार हुआ है। नफे सिंह का कहना है कि बीजेपी ने इनके सिर पर तलवार लटक रखी है। और इनके कहने से कोई फर्क भी नही पड़ता है। दरअसल कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंदर हुड्डा इनेलो के साथ गठबंधन से इंकार करते आये हैं और इसी वजह से इनेलो नेता अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर भी रहते हैं। नफे सिंह राठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 25 सितम्बर को कैथल में बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी। जिसमें आईएनडीआईए के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियों के लिए अभय चौटाला 10 से 17 सितम्बर तक हर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। 14 सितम्बर को रोहतक, झज्जर और सोनीपत जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। भले ही इनेलो के मंच पर आईएनडीआईए गठबंधन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। लेकिन इनेलो को अभी तक भाजपा के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का न्योता नहीं मिलना सवाल तो खड़े करता ही है।