करनाल पहुँचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला...
करनाल पहुँचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, किसान कृषि बिलो के विरोध में जिला सचिवालय में पहुँचकर प्रधानमंत्री ने नाम डीसी को सौपा ज्ञापन, इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा , पंजाब में NDA से शिरोमणि अकाली दल के समर्थन वापिस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा शिरोमणि अकाली दल पार्टी सरदार प्रकाश सिंह बादल की पार्टी है। अगर इस देश मे किसानों की बात करने वाला था तो पहले सर छोटू राम थे, उसके बाद किसानों की सुध किसी ने ली तो वह चौधरी चरण सिंह ने ली थी, उसके बाद देश मे किसान मसीहा के रूप में काम किया था वो चौधरी देवी थे, आज इस देश मे केवल किसान हितेषी सरदार प्रकाश सिंह बादल का नाम लिया जाता है।
करनाल (संजय रैना) || करनाल में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुँचकर कृषि किसान बिलो के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और किसान कृषि बिलो को वापिस लेने की मांग की, इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा हमारी पार्टी ने सबसे पहले इन किसान बिलो का विरोध किया था, पंजाब में NDA से शुरूमणि अकाली दल के समर्थन वापिस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने सरदार प्रकाश सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया, अभय चौटाला ने कहा सरदार प्रकाश सिंह बादल ने किसान कृषि बिलो के विरोध में सबसे पहले अपनी पुत्रवधू से इस्तीफा दिलवाया, उसके NDA से अपना समर्थन वापिस ले लिया |
अभय चौटाला ने कहा शुरूमणि अकाली दल ने अगर पंजाब में किसानों के हक की लड़ाई लड़नी है तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है जब तक किसानों को उनका हक नही मिलता तो वह किसानों की लड़ाई लड़ते रहेगे। हरियाणा में मध्यवती चुनाव के आसार के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा अगर चुनाव होता है तो इन्हें ऐसा सबक मिलेगा, बरोदा उप चुनाव में जगह जगह इनका विरोध हो रहा है।