मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू
सफाई कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित कारर्यक्रम के अनुसार सोमवार को सफाई कर्मचारी प्रधान सूरज की अगुवाई में दादरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और पांच दिवसीय क्रमिक भूखहड़ताल शुरू की। जिसके तहत प्रतिदन 11 कर्मचारी 29 सितंबर तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
चरखी दादरी || अपनी लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारियों ने प्रधान सूरज की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और शीघ्र उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित कारर्यक्रम के अनुसार सोमवार को सफाई कर्मचारी प्रधान सूरज की अगुवाई में दादरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और पांच दिवसीय क्रमिक भूखहड़ताल शुरू की। जिसके तहत प्रतिदन 11 कर्मचारी 29 सितंबर तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि पांच दिन की इस क्रमिक हड़ताल के तहत वे सरकार को चेताना चाहते हैं लेकिन फिर भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो वे आगामी 15 अक्टूबर को रोहतक में रैली आयोजित कर बड़ा व कड़ा निर्णय लेंगे जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेका प्रथा बंद की जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए। उनकी ये मुख्य मांगें हैं और जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका संघर्ष जारी रहेगा और सरकार ने उनको अनदेखा किया तो आगामी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा।