गुरुग्राम में झुग्गियों के उजड़ने से हुए बेघर गरीबो ने नगर निगम के बाहर दिया धरना...
साइबर सिटी के सिकंदरपुर मार्बल मार्किट के पीछे झुग्गियों में बसे सैकड़ो परिवार पर बेघर होने का संकट मंडराने लगा है | दरअसल बीते 10 से 15 सालो से यह लोग अरावली में बसी इन झुग्गियों में रह अपना गुज़र बसर कर रहे थे | लेकिन एनजीटी के आदेशों के बाद नगर निगम की टीमो द्वारा बीती 28 अगस्त को की गई कार्यवाही के बाद इन तमाम लोगो की झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के सिकंदरपुर मार्बल मार्किट के पीछे झुग्गियों में बसे सैकड़ो परिवार पर बेघर होने का संकट मंडराने लगा है | दरअसल बीते 10 से 15 सालो से यह लोग अरावली में बसी इन झुग्गियों में रह अपना गुज़र बसर कर रहे थे |
लेकिन एनजीटी के आदेशों के बाद नगर निगम की टीमो द्वारा बीती 28 अगस्त को की गई कार्यवाही के बाद इन तमाम लोगो की झुग्गियों को जमींदोज कर दिया गया | जिससे परेशान हो इन लोगो ने अपने परिवारों के साथ महिलाओ और बच्चों समेत धरना देना शुरू कर दिया | इनकी मांग है कि सरकार या जिला प्रशासन इनके पुनर्वास या इनको आर्थिक मदद करे जिससे इनके परिवार बरसात के इस मौसम में मरने को मजबूर न हो |
"साहब हम किराया नही दे सकते लॉक डाउन के बाद वैसे ही कमाई अब बहुत थोड़ी रह गयी है ऐसे में हम जाए तो कहाँ जाए"यह कहना है सिकंदरपुर मार्बल मार्किट की झुग्गियों में रह रहे इन लोगो का | इनकी माने तो मार्बल मार्किट वालो ने कोर्ट से सटे लिया है सर लेकिन हम गरीब कहा जाए कौन से कोर्ट में जाये वहाँ भी तो पैसा लगता है सर पैसा हम कहा से लाये | वही इस मामले में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर की माने तो एनजीटी के आदेशों पर यह कार्यवाही की गई है | वही मार्बल मार्किट पर क्यो कार्यवाही नही की गई इस मामले में नगर निगम अधिकारियों की माने तो उन तमाम लोगो के पास व्यापारियों के पास कोर्ट का स्टे है और सटे हटते ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी |
यह कोई पहला मामला नहीं है जब नगर निगम ने इस तरह की कार्रवाई की है | इससे पहले भी नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई झुग्गियों को निगम दुवारा जमीदोज किया जा चूका है | बाबजूद इसके इस तरह की झुग्गियां बन जाती है और ये लोग आराम से इनमे रहने लग जाते है | एनजीटी के आदेशों पर निगम दुवारा की गई इस बार की कार्रवाई के बाद यह जमीन खाली हो पाती है या फिर एक बार यहां झुग्गियां नजर आती है यह तो समय ही बताएगा |