गब्बर अवतार में दिखे गृहमंत्री विज, लापरवाह ASI और HUDA के 10 कर्मचारी निलंबित...
परिवेदना समिति में समस्याओं का निदान करने पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज फिर एक बार गब्बर के अवतार में दिखाई दिए और बैठक के दौरान एक पुलिस एएसआई तथा हूडा विभाग के 10 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश सुना दिया।
Rohtak, Haryana (Harshvardhan) || परिवेदना समिति में समस्याओं का निदान करने पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज फिर एक बार गब्बर के अवतार में दिखाई दिए और बैठक के दौरान एक पुलिस एएसआई तथा हूडा विभाग के 10 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश सुना दिया। भाई अनिल विज ने कांग्रेस और आप पार्टी पर भी निशाना साधा। यही नहीं खालिस्तान की बढ़ती हुई गतिविधियों को लेकर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड बी हरियाणा तैयार कर रहा है।
रोहतक की नेहरू कालोनी के रहने वाले शशि कुमार ने ठेकेदार आजाद सिंह निवासी नेहरू कालोनी द्वारा सैक्टर 21, 18, 18ए, सैक्टर 5 व 6 में किए गए पानी के पाईप लाईन के कार्यों में गड़बड़ व लाखों रूपयों की धांधली हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक द्वारा पकड़े जाने पर भी ठेकेदार के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही ना करने की शिकायत दी थी। अधिकारियों ने जांच तो की और रिपोर्ट भी आला अधिकारियों को भेज दी थी, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर अनिल विज खफा हो गए और उन्होंने डीसी रोहतक को 1 सप्ताह में इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए और साथ ही हुड्डा विभाग के उन 10 कर्मचारी व अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश सुना दिया, जो इस पूरे मामले में जांचकर्ता थे।
वही रोहतक शहर के रूप नगर के रहने वाले अजय के भाई संदीप की फांसी की वजह से मौत हुई थी। जिसकी शिकायतकर्ता ने हत्या होने का आरोप लगाया था। उस संबंध में भी शिकायतकर्ता तत्कालीन चौकी इंचार्ज पवन कुमार से संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने आरोपियों की मदद करने का भी आरोप लगाया। जिस पर अनिल विज ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन चौकी इंचार्ज पवन कुमार को निलंबित करने के आदेश सुना दिया। यही नहीं सिटी थाना के एसएचओ के भी तबादले के आदेश अनिल विज ने कर दिया है।
विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनाने का सपना देखने वाले यह सोच ले कि सपने देखने पर विश्व में कोई टैक्स नहीं लगता है तथा आम आदमी पार्टी का तो पंजाब में इस तरीके का हाल होना है जैसा फिलहाल श्रीलंका में हो रहा है। अगर आम आदमी पार्टी इतनी सशक्त होती तो उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में भी जीत हासिल करती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसपास के प्रदेश और हरियाणा में खालिस्तान की गतिविधियां बढ़ रही है उसके मद्देनजर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और यही नहीं एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड का भी गठन किया जा रहा है।