आउटर जिले में अवैध पटाखो के खिलाफ धर पकड़ जारी
आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना पुलिस ने दीपावली के अवसर पर दो अवैध पटाखा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इलाके में पटाखों की बड़ी खेप रखकर रिटेल पर पटाखा बेच रहे थे ।आरोपियों के पास से पुलिस को लगभग 455 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Delhi || Abhay || राजधानी दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की बिक्री व उसे जलाने पर पूरी तरह बैन लगाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली में चोरी छुपे पटाखे बेचने की कोशिश की जा रही है । ऐसे में आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना पुलिस ने दीपावली के अवसर पर दो अवैध पटाखा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इलाके में पटाखों की बड़ी खेप रखकर रिटेल पर पटाखा बेच रहे थे ।आरोपियों के पास से पुलिस को लगभग 455 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए हैं आरोपियों की पहचान दिल्ली के शिव राम पार्क निवासी ऋषि (27) और फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अमित (28) के रूप में हुई है । पुलिस के मुताबिक थाना निहाल विहार पुलिस एरिया में गश्त के लिए मौजूद थी। शाम के समय पुलिस टीम निहाल विहार के गन्दे नाले के पास पहुंची । जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके सिर पर एक बड़ा सा बैग था। पुलिस को देखते ही वह तुरंत भागने लगा लेकिन सतर्क स्टाफ ने उस पर काबू पा लिया। जहां आरोपी की पहचान फिरोजाबाद निवासी अमित के रूप में हुई । अमित से उसके बैग के बारे में पूछा गया लेकिन उसने बैग के बारे में कुछ नहीं कहा। जिसके बाद बैग की जांच की गई और उसमें पटाखे बरामद किए गए। वही पुलिस ने पटाखो के लिए लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया , लेकिन वह पटाखों के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि उसने शिव राम पार्क से यह पटाखे खरीदे है और वह पता बता सकता हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम शिव राम पार्क पहुंची । जहां आरोपी अमित का सहयोगी ऋषि पकड़ा गया। और उसके पास से लगभग 455 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दीवाली के त्योहार पर लाभ कमाने के लिए दोनों ने पटाखों को बेचने का फैसला किया था और दोनों ने हरियाणा के रोहतक से पटाखे खरीदे थे। और दिल्ली में बेचने के लिए रखे थे। फिलहाल निहाल विहार थाना पुलिस ने अवैध पटाखो को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 286/336/188 IPC और 9B विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया है । और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस उस स्रोत को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ।जिन्होंने इन आरोपियों से पटाखे खरीदे है।