हिसार-हत्यारो की मांग को लेकर हिसार बड़ा प्रदर्शन!

हिसार जिले के गढ़ी गाव में मास्टर सुंदर के हत्यारों की गिरफतारी की मांग को लेकर हजारों लोगो ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाए भी शामिल हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से पुलि दल तैनात किया गया था।

हिसार जिले के गढ़ी गाव में मास्टर सुंदर के हत्यारों की गिरफ्तारी  की मांग को लेकर हजारों लोगो ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाए भी शामिल हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से पुलि दल तैनात किया गया था। प्रदर्शन कारियों ने अपनी मांग को लेकर हिसार के एडीसी को ज्ञापन सौपा है अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। वही लीगल सैल के काग्रेस के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवकता लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस को जांच करके हत्या आरोपियों को पता लगाना चाहिए औैर इस मामले की जांच सीबीआई को सौपनी चाहिए।  एडीसी को दिए ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों ने सीबीआई की जांच की मांग की है।

आज हांसी के समीवर्ती गांव  गढी के हजारों लोग हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए इस दौरान लोगो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया बाद में रोड़ पर प्रदर्शन करते लघुसचिवालय पहुचे और एडीसी को ज्ञापन सौंपा हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई गई। गढी निवासी मृतक के भाई मनीराम ने बाया कि उसके भाई सुंदर को कार में आग लगा कर जला कर मार दिया इस मामले में पुलिस अधिकारियों को मांग पत्र दे परंतु पुलिस ने हत्या आरोपियों की तलाश नही की है। उ्न्होंने कहा कि आज हिसार में क्राति मान पार्क से प्रदर्शन करके लघुसचिवालय तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है और हिसार के  अधिकारियों को ज्ञापन सौपा है।

गढी निवासी जगदीश ने बताया विगत महीनो पर गढी के मास्टर सुंदर को कार में जलाकर मार दिया था जगदीश ने आरोप लगाया कि उसके भाई की कार में आग जला हत्या की गई है इस मामले में हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जल्द से जल्द गिरफतार किया जाए। वही ग्रामीण पवन फोजी ने बताया कि यह मामला पुलिस ने कई दिनो से पुलिस ने लटका रखा है न तो पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया और न ही पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश है उन्होने बताया इस मामले में हांसी के पुलिस अधीक्षक, हिसार के आईडी एडीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके है उनकी हत्या आरोपियों की तलाश करके उन्हें गिरफतार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि  हिसार के विधायक सांसदो को ज्ञापन दिए जाएगे।

लीगल सैल के काग्रेस के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवकता लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस मामले में पुलिस को जांच करके हत्या आरोपियों को पता लगाना चाहिए।आपकों आठ सिंतबर सरकारी स्कूल के मास्टर मिडल हैड टीचर सुंदर सिंह गाव गढी में कार में मार कर जिंदा जला दिया था पुलिस पोस्टमार्टम करवा अतिम संस्कार कर दिया था। आज तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तरी नई हुई है कईबार पुलिस अधिकारियो मिल चुके है।