Hisar : कुमारी सैलजा की खुद अपने गांव से वोट नही ले सकती - रणजीत चौटाला || P24 News

हिसार बिजली एवं जेल मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों में तैयारियां चल रही है उन्होंने कहा कि सब पार्टिया अपने अपने प्रत्याशियों के लिए सर्वे कर रही है रणजीत चौटाला ने कहा कि हिसार में फरवरी माह मेंं बड़ी रैली करने जा रहे है जिसमें बड़े स्तर के नेताओं को बुलाया जाएगा हिसार में फरवरी रैली की जाएगी फरवरी में किसान फारिक होगा हिसार प्रैस वार्ता मे ंकहा रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी हरियाणा स्तर पर चार रैलिया होगी बीजेपी हमसे जो पूछेगे चुनाव लड़ने को लेकर तो हम अपनी इच्छा जता देंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा में एमज के उद्घाटन को लेकर आ रहे है इसके लिए पार्टी हाई कमान तय करेगे कांग्रेस ने आपको आफर किया तो रणजीत चौटाला ने कहा कि वह कांग्रेस में नही जाएगे चौटाला ने कुमारी सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद के गंाव प्रभुवाला में सैलजा के पास वोट नही ले सकती सैलजा की कहानी है सैलजा के खुद के अपने गांव से जीत नही सकती कंाग्रेस बीता हुआ इतिहास हो गया है

हिसार
बिजली एवं जेल मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों में तैयारियां चल रही है
उन्होंने कहा कि सब पार्टिया अपने अपने प्रत्याशियों के लिए सर्वे कर रही है
रणजीत चौटाला ने कहा कि हिसार में फरवरी माह मेंं बड़ी रैली करने जा रहे है
जिसमें बड़े स्तर के नेताओं को बुलाया जाएगा
हिसार में फरवरी रैली की जाएगी
फरवरी में किसान फारिक होगा
हिसार प्रैस वार्ता मे ंकहा रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी हरियाणा स्तर पर चार रैलिया होगी बीजेपी
हमसे जो पूछेगे चुनाव लड़ने को लेकर तो हम अपनी इच्छा जता देंगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा में एमज के उद्घाटन को लेकर आ रहे है इसके लिए पार्टी हाई कमान तय करेगे
कांग्रेस ने आपको आफर किया तो रणजीत चौटाला ने कहा कि वह कांग्रेस में नही जाएगे
चौटाला ने कुमारी सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद के गंाव  प्रभुवाला में सैलजा के पास वोट नही ले सकती
 सैलजा की कहानी है सैलजा के खुद के अपने गांव से जीत नही सकती
 कंाग्रेस बीता हुआ इतिहास हो गया है
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की राहुल गांधी की न्याय यात्रा से  कोई असर नही पडा
यात्रा गुजरात मध्यप्रदेश, राजस्थान छतीस गढ में कांग्रेस की यात्रा गई थी कोई असर नही पडा    
अशोक तंवर बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि
लोकसभा सिरसा से लडने को रणजीत से पूछा गया तो कहा कि कोई भी आ जाए सिरसा वे  उनकी मदद करेगे
इडिया गंठबंधन सिरे नही चढा  विपक्ष सामने नही इडिया बना पहले बडे नेता छोड कर चले गए
ममता बेर्नेजी ने कांग्रेस को दो सीट देने की बात कही, केजरी वाल पंजाब में कांग्रेस के न करने की बात कही, नीतिश कुमार पहले छोड कर जा चुके थे
 चौटाला ने कहा कि हरियाणा की दस दस यात्रा सीटे बीजेपी जितेगी पहले ज्यादा बढिया हालत है
रणजीत चौटाला ने कहा आयोध्या में राम मदिर का देश का काफी असर पडा है
बिजली मंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से देश पर पूरा असर पडा है
उन्होने कहा कि देश भर में बीजेपी सीटे तीन सौ ज्यादा सीटे जीतेगे प्रधान मंत्री दावा करते है
सहकारिता विभाग सौ करोड का घोटाले के मामले में कहा कि
कानून अपना  काम कर रहा है
किसान धरने पर बैठे इसको लेकर कहा कि किसानो को सबसे ज्यादा मुआवजा दिया है
बिजली ने कि कहा मथली बिल आने को लेकरॉ चार जिलो में बिजली के बिल शुरु कर दिए
हिसार करनाल फरीदाबाद शुरु कर दिए है
अभय चौटाला ने कहा कि के बारे में प्रशन पूछा गया कि वह हमारे घर का बच्चा घर में बात करनी चाहिए
खेदड़ में प्लाट हुड्डा सरकार के अतरात में शुरु हुआ था
गौरखपुर परमाणु का बडा प्रोजेकट समय लगेगे
बीरेद्र के छोडने के बारे में रणजीत ने कहा कि वह काफी सीनियर लीडर है
वह कभी कुछ कहते है कभी सभाओं में कुछ कहते उनके बार ेमें वे ज्यादा नही बोलते
किसानो को टयूबल कनैशनो के लेकर कहा कि किसानो सोलर दिए जा रहे ह
चंडीगड मेयर चुनाव को लेकर यह मामला कोर्ट में चल रहा है सात हजार करोड़ की यूनिट का टैंटर कर दिया है बीएचईईएल को टैंडर लिया है