हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अभय सिंह पर तंज कसा!

हिसार हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने आज हिसार जिले को करोड़ों योजनाओं की सौगत दी है। ड़िप्टी सीएम अभय चौटाला के द्वारा दिया था कि दो बेचारे राजस्थान में गए और चाबी खोकर हार कर आ गए न राजस्थान मे खाता खुला और नही हरियाणा में खुलेगा। इसको लेकर डिप्टी सीए दुष्यत चौटाला ने अभय सिंह चौटाला को करारा जवाब दिया ।

हिसार हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार जिले को करोड़ों योजनाओं की सौगत दी है। ड़िप्टी सीएम अभय चौटाला के द्वारा दिया था कि दो बेचारे राजस्थान में गए और चाबी खोकर हार कर आ गए न राजस्थान मे खाता खुला और नही हरियाणा में खुलेगा। इसको लेकर डिप्टी सीए दुष्यंत चौटाला ने अभय सिंह चौटाला को करारा जवाब दिया । दुष्यत ने  कहा कि मैं कहता हू में बेचरा हूं मर कर हारा हूं। जिस से इनेलो से निकाला था उस बाहर निकाला था हम नही हारे थे और न ही आज हम है।दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभय को नहीयत को लेकर वे खुद तीन लोगों को राजस्थान में प्रचार करने के लिए राजस्थान गए थे। जिसमें एक बीजेपी कामरेड प्रत्याशी,दो अन्यो की मदद के लिए गए थे वे तीन हार गए। बेचारे तो वे है जो तीनो हारे है जिनकी इनेलो ने मदद की थी। उन्होंने कहा जेजेपी ने राजस्थान में साठ हजार से अधिक वोट लिए है।

दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्रो में रैली की है 24 दिसंबर को करनाल में जेजेपी रैली होगी और लगातार रैलिया की जा रहा है। लोकसभा चुनाव जेजेपी बीजेपी मिलकर लडेगी या अकेले लडेगे इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी कोई सस्यं नही है इकठ्टे लगेगे । उन्होनें पिचहर प्रतिशत के आरक्षण के मामले में आगे कोर्ट में जाएगे।डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने कहा कि दो सौ अस्सी करोड की योजनाओं का उद्घाटन किया है। उन्होने ऐयर पोर्ट को आगे ले जाने का सपन ऐयर ट्रेफिक कट्रोल रखने का टावर का उद्घाटन किया है दो महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। टरमीनल बिल्मीनल बिल्डिग को तीने में पूरा कर लिया जाएगा।  रनवे के साथ पलीथ बनाने पडेगी उसकी फाऊडेशन रखी है। उन्होंने कहा कि लोग धरने पर बैठे थे उसके लिए सडक बनाई जाएगी ढाई से तीन महीन में रोड बन जाएगी। उन्होने कहा बरवाला हांसी रोड की मजूरी आ गई वहा काम पूरा किया जाएगा। पीडबलू विभाग के नए रेस्ट हाऊस का निर्माण किया जाएगा आधुनिक बनाया जाएगा। गुड़गावा पंच कुला के तर्ज पर बनाया जाएगा।