हिसार - कडाके की ठंड में SRK गुट की जन संदेश यात्रा में जुडी हजारो की भीड!

हिसार मिल गेट स्थित नई सजी मंडी से शुरूवात हुई कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा  व विधायक किरण चौधरी ने जन सभा को संबोधित किया।

हिसार मिल गेट स्थित नई सजी मंडी से शुरूवात हुई कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा व विधायक किरण चौधरी ने जन सभा को संबोधित किया। इसी दौरान जन संदेश यात्रा की शुरुवात की।रैली के दौरान जो पोस्टर थे उन पर राहुल गांधी, खडगे, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सूरजेवाला को पोस्टर थे। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष का फोटो बैनर पर नही था।

हिसार शहर व गावं में दस नाके स्वागत समारोह के लिए बनाए जहां बस रुकी वही पर कुमारी सैलजा व किरण चौधरी पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन का स्वागत किया गया। नई सबजी मंडी से शुरू होकर संदेश यात्रा मिल गेट रविदास छात्रावास कांग्रेस भवन लघु सचिवालय व आजाद नगर से होते हुए गांव चौधरीवास पहुंची। आजाद नगर में काग्रेस के युवा सैल के उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा की टीम ने कुमारी सैलजा व किरण चौधरी का जोरदार स्वागत किया।  चौधरीवास में जनसभा को संबोधित करने के बाद अगला पड़ाव गांव मंगाली में रहेगा। जनसंदेश यात्रा के संदर्भ में  जनवरी को मंगाली की जनसभा के उपरांत सभी नेता व यात्री हिसार में विश्राम करेंगे।
 

18  जनवरी को गांव चिकनवास से संदेश यात्रा की शुरूआत होगी। यहां से अग्रोहा मोड़ पाबड़ा में जनसभा एसरसौद  बरवाला रेलवे पुल बाईपास  ढाणी मीरदाद  खानपुर  घिराय व हांसी में रोड साइड कार्यक्रम करते हुए गांव खरड़ अलीपुर में यात्रा पहुंचेगी। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर रोड़ साइड कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।   भिवानी में तीन दिवसीय संदेश यात्रा आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत अन्य जिलों में संदेश यात्रा प्रस्थान करेगी
इस मौके पर विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक रैली  चौधरी, रेणू बाला, हिसार के काग्रेस नेता राम निवास राडा, लीगल सैल के चैयरमैन लाल बहादुर खोवाल, डा. अजय चौधरी, कुलबीर सोहल सहित तमाम नेगा गण मौजूद थे।