गुरुग्राम के पटौदी में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च

आक्रोशित हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया की पटौदी में जिस तरह से अवैध तरीके से मस्जिदों में मुस्लिम इकठ्ठा होकर साजिश करते है। उसे रोकने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया है साथ ही झुगी झोपड़ी में हजारों की तादात में ऐसे लोग रहते है, जिनकी पुलिस से जांच भी करवाना जरूरी है। इसके अलावा मेवात के विधायक मामन खान को लेकर भी लोगों ने रोष व्यक्त किया।

गुरुग्राम || नूंह में हुई हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठनों ने गुरुग्राम के पटौदी में मार्च निकाला और एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हजारों की तादात में आक्रोशित हिन्दू मेवात हिंसा से आहत होकर प्रदर्शन कर रहे है। हिन्दू संगठन पटौदी के पुराने कोर्ट पर एकत्रित हुए और बाजार में दुकानों को बंद करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मेवात हिंसा में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की । 
आक्रोशित हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया की पटौदी में जिस तरह से अवैध तरीके से मस्जिदों में मुस्लिम इकठ्ठा होकर साजिश करते है। उसे रोकने के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया है साथ ही झुगी झोपड़ी में हजारों की तादात में ऐसे लोग रहते है, जिनकी पुलिस से जांच भी करवाना जरूरी है। इसके अलावा मेवात के विधायक मामन खान को लेकर भी लोगों ने रोष व्यक्त किया। मामन खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू नेता ने साफ कर दिया की अगर मामन पटौदी आए तो उसे प्याज की तरह कतार देंगे।

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पटौदी में शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है, जिसके मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। एक तरफ बाजार बंद है तो दूसरी तरफ कोई अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन हिंदू मुस्लिम दोनो संगठनों से अपील भी करते नजर आया। 31 जुलाई को नूंह   में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई घटना की आग आसपास के इसको में भी पहुंच गई है। हालांकि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है की ये आग और न फैले । फिलहाल छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो पटौदी में अभी शांति बनी हुई है।