गुरूग्राम में बनेगा हाईटैक स्विमिंगपूल...
गुरूग्राम में सबसे हाईटैक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विमिंगपूल बनने जा रहा है | ये पहला सरकारी स्विमिंगपूल होगा जिसमें खिलाडियों को इसका पूरा फायदा मिल पायेगा | रविवार को इस स्विमिंगपूल की आधारशिला रखी गई थी |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम के कमला नेहरूपार्क में बनने जा रहे स्विमिंगपूल की आधारशिला रख दी गई है | गुरूग्राम नगर निगम की तरफ से इस स्विमिंगपूल को बनाया जा रहा है | वही 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे इस स्विमिंग पूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा | वही पहली बार दो मंजिला इस इमारत में धरातल पर स्विमिंगपूल होगा और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा |
गुरूग्राम विधायक सुधीर सिंगला का कहना है कि इस स्विमिंगपूल से खिलाडियों को फायदा मिलेगा | पिछले काफी समय से खिलाडियों को स्विमिंगपूल की कमी खल रही थी | जिसके चलते उन्हे प्राइवेट स्विमिंग पूल में ट्रैनिंग लेनी पड़ती थी लेकिन अब ये स्विमिंगपूल गर्मी और सर्दी के हिसाब से बनाया जा रहा है | जिसमें सर्दियों में गरम पानी इसके अंदर रहेगा | वही इसके अलावा इस इमारत में कई अत्याधुनिक सुविधाओं को भी शामिल किया गया जिससे यहां आने वाले सभी लोगों और खिलाडियों को बेहतर अहसास हो |