फ़र्ज़ी पायलेट ने महिला को महंगी ज्वेलरी घड़ी गिफ्ट का लालच दे दिया तकरीबन 2 करोड़ ठगी को अंजाम

"Hello Sweet Heart मैंने आपके लिए डॉलर्स और ज्वेलरी का गिफ्ट भेजा था जो किसी कारण से कस्टम में फंस गया है कुछ फॉर्मेलटी पूरी कर यह गिफ्ट आप ले सकती है"जैसे मैसिज भेज 61 वर्षीय महिला से दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है और हैरानी की बात यह भी के आरोपी शक्श ने पीड़िता से पहले सोशल मीडिया के जरिये फ़र्ज़ी पायलेट बन दोस्ती गांठी और उसके बाद आरोपी महिला से प्यार भरी बातें कर उसे झांसे में लिया और फिर महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने पीड़िता से एक एक कर 2 करोड़ की ठगी कर डाली।

||Delhi||Nancy Kaushik||"Hello Sweet Heart मैंने आपके लिए डॉलर्स और ज्वेलरी का गिफ्ट भेजा था जो किसी कारण से कस्टम में फंस गया है कुछ फॉर्मेलटी पूरी कर यह गिफ्ट आप ले सकती है"जैसे मैसिज भेज 61 वर्षीय महिला से दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है और हैरानी की बात यह भी के आरोपी शक्श ने पीड़िता से पहले सोशल मीडिया के जरिये फ़र्ज़ी पायलेट बन दोस्ती गांठी और उसके बाद आरोपी महिला से प्यार भरी बातें कर उसे झांसे में लिया और फिर महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने पीड़िता से एक एक कर 2 करोड़ की ठगी कर डाली।

"पीड़िता ने बेटे के ज्वाइंट अकाउंट्स से निकाला पैसा तब हुआ ठगी की वारदात का खुलासा"
दरअसल पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 82 में रहने वाली महिला ने बताया के उसे दिसंबर 2022 में इंस्टाग्राम के माध्यम से एलेक्स विली के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसमे एलेक्स का प्रोफ़ाइल ब्रिटिश एयरवेज के पायलेट के तौर पर सामने आया। पायलेट के प्रोफ़ाइल से इम्प्रेस हो पीड़िता ने युवक की रिक्वेस्ट को स्वीकार किया था। जिसके बाद योजनाबध्द तरीके से वारदात में शामिल आरोपी ने पीड़िता से ठगी को अंजाम देना शुरू कर दिया....एसीपी साइबर क्राइम की माने तो पीड़िता आरोपी के झांसे में इस कदर आ चुकी थी के उसने अपनी महिला मित्रों से पैसा ले आरोपी को देना शुरू कर दिया.....जिसके बाद पीड़िता ने जैसे ही अपने बेटे जे ज्वाइंट अकाउंट से पैसा निकाला वैसे ही बेटे ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और वारदात का खुलासा हो गया...... की कैसे उसकी माँ के साथ अज्ञात लोगों ने 2 करोड़ की ठगी को अंजाम दे डाला।

 
"ठगी की वारदात में नाइजीरियन एंगल से जांच में जुटी साइबर क्राइम की टीमें"
 वही इस मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की माने तो ऐसे बहुत से मामलो का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जा चुका है जिसमे नाइजीरियन युवक मेट्रोमोनियल साइट के जरिये शिकार को फंसाते है और उसके बाद जाल में फंसी युवतियों के साथ महिलाओं के साथ महंगे गिफ्ट और ज्वेलरी के लालच दे कभी कस्टम ड्यूटी तो कभी किसी और बहाने से लाखों करोड़ों की ठगी को अंजाम देते आ रहे थे......वही पीड़िता की शिकायत पर मानेसर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी गयी है।

"साइबर क्राइम की नज़र में वो 32 एकाउंट जिसमे 61 वर्षीय महिला ने किया 2 करोड़ ट्रांसफर"
वारदात के पीछे कोई नाइजीरियन गिरोह है या फिर जामताड़ा गिरोह इसका खुलासा तो तफ़्तीश के बाद ही हो पायेगा.... लेकिन साइबर क्राइम उन 32 अकाउंट्स की तफ़्तीश में जुटी है जिसमे की 2 करोड़ की रकम को अलग अलग वक़्त में ट्रांसफर किया गया था....एसीपी साइबर क्राइम ने आम जनता से अपील भी की की ऐसे किसी भी मैसिज से सतर्क रहने की जरूरत है जो आपको महंगे गिफ्ट का लालच दे कस्टम ड्यूटी पे करने की बात करता हो।