अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के साथ ही शुरू हुआ कैथल में भी हवन यज्ञ...
कैथल में खुशी का माहौल है उसी के तहत चौक चौराहों को सजाया गया है मंदिरों में हवन हो रहे हैं और आज रात को देसी घी के दीए जलाकर दिवाली जैसा माहौल देखने वाला होगा |
कैथल (विपिन शर्मा) || आज का दिन हिंदुस्तान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज हिंदुओं के परम पूज्य रामलला की जन्मभूमि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के उपरांत शिलान्यास किया जाएगा एक तरफ टीवी पर कैथल में लोग लाइव भूमि पूजन को देख रहे हैं और दूसरी तरफ TV स्क्रीन के सामने कारसेवक हवन यज्ञ कर रहे हैं ताकि पूरे देश में शांति हो भूमि पूजन शिलान्यास पूरी तरह से सफल हो कार सेवकों को आज बड़ा ही हर्ष हो रहा है क्योंकि जिन लोगों ने 1990 और 1992 में अयोध्या जाकर कार सेवा की थी उनके लिए यह दिन मनचाही मनोकामना पूरी होने जैसा है सभी लोग टीवी ओर हवन यज्ञ के माध्यम से सीधे अयोध्या से जुड़े हुए नजर आए सनातन धर्म मंदिर में कारसेवकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
सेवकों ने बताया कि आज हमें जहां अपार खुशी हो रही है वही थोड़ा दुख भी है क्योंकि हम लोग जब 1990 और 1992 में कार सेवा के लिए गए थे तब हमने प्रण लिया था कि हम राम मंदिर बना कर ही दम लेंगे आज राम मंदिर बन रहा है इसकी तो अपार खुशी है परंतु कोरोना महामारी के चलते हम लोग वहां अयोध्या जाकर शामिल नहीं हो सके इस बात का थोड़ा दुख है परंतु हम टीवी और हवन यज के माध्यम से सीधे जुड़े हैं और जब भी माहौल ठीक होगा यह महामारी कम होगी या खत्म हो जाएगी तो हम जरूर अयोध्या जाएंगे और अपने रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण में कारसेवा के माध्यम से फिर से शामिल होंगे