हथरस कांड - पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांगे को लेकर फतेहाबाद में किया गया प्रदर्शन...
हथरस मामले - पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांगे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन, बाइक पर शहर में निकाला रोष मार्च, लघु सचिवालय पहुंच कर योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी |
फतेहाबाद (सतीश खटक) || हथरस मामले - पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांगे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन, बाइक पर शहर में निकाला रोष मार्च, लघु सचिवालय पहुंच कर योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पीडि़त परिवार को न्याय देने तथा मामले की जांच सीटिंग जज से करवाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, कहा यूपी में बढ़ रहे आपराधिक मामले, सरकार अंकुश लगाने में नाकाम |
हथरस मामले को लेकर प्रदर्शनों का दौर थम नहीं रहा। फतेहाबाद आज आधा दर्जन संगठनों ने मिलकर बाइकों पर शहर में रोष मार्च निकाला आया और लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संविधान बचाओ संघर्ष समिति, दलित अधिकार मंच, सीटू, नगरपालिका कर्मचारी संघ, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, अंबेडकर सभा, भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूपी में जिस प्रकार एक युवती के साथ हैवानियत हुई उससे स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था का क्या हाल है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार आज डर के साये में जी रहा है, हर पल उन्हें डर सता रहा है। उन्होंने पीडि़त परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए मामले की जांच किसी सीटिंग जज से करवाने की बात कही।