हरियाणा के राहुल सांगवान ने पुशअप्स में बनाया रिकॉर्ड
लगातार 16 घंटे में राहुल ने 8 हजार 151 पुशअप लगा डाले। इतने पुश-अप्स मारने के राज के बारे में राहुल ने बताया कि एक बार बीमार होने के कारण उसने अपने फिटनेस पर ध्यान दिया और उसे लगातार ताकतवर बनाया। उसी जज्बे के साथ हरियाणा का रिकार्ड बनाने में कामयाब रहा।
चरखी दादरी || कसरत में पुशअप काफी अहम होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस फिट से प्रेरणा लेते हुए दादरी पंचायत समिति के सदस्य व गांव मानकावास निवासी राहुल सांगवान ने लगातार बिना रूके 16 घंटे के भीतर 8 हजार 151 पुश-अप्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। राहुल की मानें तो यह हरियाणा में सबसे ज्यादा पुश-अप्स लगाने का कीर्तिमान है। राहुल ने अपनी सेहत के राज से पर्दा उठाते हुए युवाओं को संदेश भी दिया। साथ ही मौके पर मौजूद भीड़ ने उसका हौंसला बढ़ाते हुए सम्मानित भी किया। पुशअप लगाने का पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाइव चलाया गया।
बता दें कि गांव मानकावास निवासी राहुल सांगवान पंचायत समिति के सदस्य हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने व हेल्थ को लेकर जागरूक करने का भी अभियान चलाया है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा फिटनेश फिट का युवाओं में बढ़ता ट्रेंड को लेकर राहुल ने पुश अप में रिकार्ड बनाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में रविवार को राहुल सांगवान ने गांव के स्टेडियम में अल सुबह पुशअप लगाना शुरू किया। पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर चलाया गया तो आसपास के लोगों की भीड़ उनके पुशअप की गिनती कर रही थी। एक समय वह भी आया कि लोग गिनती करते-करते थककर रुक गए पर राहुल के पुशअप जारी रहे। लगातार 16 घंटे में राहुल ने 8 हजार 151 पुशअप लगा डाले। इतने पुश-अप्स मारने के राज के बारे में राहुल ने बताया कि एक बार बीमार होने के कारण उसने अपने फिटनेस पर ध्यान दिया और उसे लगातार ताकतवर बनाया। उसी जज्बे के साथ हरियाणा का रिकार्ड बनाने में कामयाब रहा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर देसी घी और दूध का सेवन करना चाहिए। कहा कि अगर और सुविधा मिले तो हम देश के लिए और भी कुछ नया कर गुजरने को तैयार हैं। इस दौरान कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट भी मौके पर पहुंचे और राहुल के जज्बे को सलाम करते हुए सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं और प्रेरणा लेते हुए फिटनेश पर ध्यान देते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।