अलर्ट मोड पर हरियाणा : करनाल में पकड़े गए 4 आतंकियों पर सीएम बोले....
करनाल में चार संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि इनका संबंध हरियाणा से नहीं है और पंजाब से मिली इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है।
Rohtak, Haryana Harshvardhan) || करनाल में चार संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि इनका संबंध हरियाणा से नहीं है और पंजाब से मिली इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है। यह आतंकवादी संगठन से संबंधित हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी इन से पूछताछ कर रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टेबलेट बांटने के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि करनाल में जो संदिग्ध अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए हैं, उनका संबंध आतंकवादी संगठनों से है और फिलहाल सुरक्षा एजेंसी इस संबंध में उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। क्या यह चारों आतंकवादी संगठन से डायरेक्ट जुड़े हुए हैं या फिर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका कहना है इनका हरियाणा से कोई सम्बन्ध नहीं है, पंजाब से मिली इनपुट के आधार पर करनाल के बसताड़ा टोल से इनकी गिरफ्तारी हुई है।
वहीं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन को लेकर भी कटाक्ष कर दिया। मनोहर लाल खट्टर बोले कि हालांकि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन 400-500 लोग लेकर शक्ति प्रदर्शन नहीं होते हैं। शक्ति प्रदर्शन तो भारतीय जनता पार्टी करती है और जब भारतीय जनता पार्टी का शक्ति प्रदर्शन होगा तो कांग्रेस पार्टी साफ होती चली जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज रोहतक में दसवीं से बारहवीं कक्षा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टेबलेट बांटने के कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे। जिसके चलते आज पूरे हरियाणा में 3 लाख टेबलेट वितरित कर दिए गए हैं। मई के अंत तक यह संख्या 5 लाख हो जाएगी। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टेबलेट देने की जो शुरुआत हुई है वह डिजिटलाइजेशन की तरफ एक बहुत बड़ा कदम है। इससे विद्यार्थियों व अध्यापकों को काफी फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को प्रदेश में पूरी तरीके से लागू करने के लिए सरकार कृत संकल्प है और अब यूनिवर्सिटीज में भी केजी से पीजी तक की शिक्षा दी जाएगी और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसकी शुरुआत कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा। सभी स्कूलों में ड्यूल बेंच की भी सुविधा देने पर काम किया जा रहा है। आंगनबाड़ियों को भी अब प्लेवैल स्कूल के तहत चला जाएगा, ताकि बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।