अलर्ट मोड पर हरियाणा: करनाल में पकड़े गए आतंकियों से जुड़ी, अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड मामले की कड़ियां...
करनाल से आतंकवादी मिलने के बाद अंबाला पुलिस भी अलर्ट पर आ गया गई है और पिछले दिनों अंबाला में मिले आरडीएस के मामले में अंबाला पुलिस ने करनाल में मिले आतंकवादियों के साथ घटना को जोड़कर जांच शुरू कर दी है।
Ambala (Ankur Kapoor) || करनाल से आतंकवादी मिलने के बाद अंबाला पुलिस भी अलर्ट पर आ गया गई है और पिछले दिनों अंबाला में मिले आरडीएस के मामले में अंबाला पुलिस ने करनाल में मिले आतंकवादियों के साथ घटना को जोड़कर जांच शुरू कर दी है।