हरियाणा सरकार ने दिवाली पर पटाखे बेचने पर लगाया बैन

हरियाणा सरकार ने दिवाली पर पटाखे बेचने पर लगाया बैन

Delhi || Abhay ||  दिवाली के त्यौहार पर लोग जमकर पटाखे चलाते  हैं जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है ! जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर काफी फर्क पड़ता है ! वातावरण प्रदूषित न हो और लोगों  स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए हरियाणा सरकार ने दिवाली पर पटाखे बेचने पर बैन लगा दिया है ! दिवाली पर लोग केवल ग्रीन पटाखे ही चला सकते है ! पुलिस प्रशासन व् जिला प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों की सकती से पालना करवाई जाएगी ! स्थानीय लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है 

एनजीटी के आदेशों के बाद दीवाली के सीजन में ग्रीन पटाखों को छोड़ कर अन्य किसी भी तरह के पटाखों के उत्पादन , बिक्री और इस्तेमाल पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चूका है। अंबाला में इन आदेशों को प्रशासन कैसे लागु करेगा इसको लेकर अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनजीटी की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए अंबाला में ग्रीन पटाखों को छोड़ कर बाकि सभी तरह के पटाखों के उत्पादन , बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। ग्रीन पटाखे भी सिर्फ वही दुकानदार बेच सकते है जिन्हे सरकार से परमिशन मिली हुई है और प्रशासन द्वारा तय की गई जगहों पर ही इन ग्रीन पटाखों की बिक्री हो सकती है। एसपी अंबाला ने बताया कि पटाखों को चलाने के लिए समय भी निर्धारित किया जायेगा। अगर कोई भी इन सरकारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीँ अंबाला एसपी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति पटाखों को स्टोर करके नहीं रख सकता , अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | वहीँ जब इसपर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाएगी उसके अनुसार ही नगर परिषद द्वारा करवाई अमल में लाई जाएगी ! उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दिवाली पर केवल ग्रीन पटाखे चलाने व् बेचने की आदेश जारी किये गए है ताकि वातावरण शुद्ध रहे और प्रदूषण न फैले ! लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे उन्होंने लोगों  अपील की है कि दिवाली पर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही ग्रीन पटाखे चलाएं और सरकार द्वारा जो शाम  8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाने के आदेश दिए गए है उसके अनुसार ही पटाखे चलाएं और लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए ख़ुशी ख़ुशी दिवाली मनाएं !