हरियाणा रोडवेज का होगा चक्का जाम, हड़ताल भी भुगतेगी सरकार
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, लिपिकों-परिचालकों-चालकों का वेतनमान बढ़ाने, अर्जित अवकाश पहले की तरह लागू करने, कौशल रोजगार निगम भंग कर खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, जोखिम भत्ता देने, डी ग्रुप कर्मचारियों को कोमन कैडर से बाहर निकालकर प्रमोशन करने, स्टेंड इंचार्ज का पद सृजित करने, तकनीकी वेतनमान देने, सभी खाली पदों पर पदोन्नति करने की मांग शामिल हैं।
चरखी दादरी || इस बार हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम भी होगा और सरकार हड़ताल भी भुगतेगी। समझौते के बाद भी रोडवेज के कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। अब कर्मचारियों ने परिवहन विभाग के एसीएस नवदीप विर्क के पुतले को दहने करते हुए विश्वासत दिवस मनाया है और आने वाले समय में केंद्रीय कमेटी की मीटिंग बुलाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे। यह कहना है रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के पदाधिकारियों का जिन्होंने दादरी वर्कशाप परिसर में रोष मीटिंग करते हुए प्रदर्शन किया।
रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य व कर्मचारी नेता रणबीर गहलोत की अगुवाई में दादरी रोडवेज वर्कशाप में रोष मीटिंग की और बाद में परिवहन विभाग के एसीएस नवदीप विर्क का पुतला दहन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारियों व सरकार पर वार्ता के बाद भी मांगे पूरी नहीं करने का आरोप लगाया। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ 23 जून को हुई बातचीत में सहमति अनुसार मानी गई मांगों को लागू ना करके सरकार ने विश्वासघात व वायदाखिलाफी की है। कर्मचारियों ने कहा कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी। जरूरत पड़ी को चक्का जाम करेंगे और हड़ताल पर भी चले जाएंगे। कर्मचारियों ने कहा कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।