हरियाणा रोडवेज की बसों में आज से शुरू हुई बिना सोशल डिस्टेंस के यात्रा...

हरियाणा रोडवेज ने बसों में आज से बिना सोशल डिस्टेंस के साथ यात्रा शुरू कर दी है यानि बसों में जितनी सीटें होंगी उतने ही यात्री यात्रा कर सकेंगे |

हरियाणा रोडवेज की बसों में आज से शुरू हुई बिना सोशल डिस्टेंस के यात्रा...

जींद (परमजीत पंवार) || हरियाणा रोडवेज ने बसों में आज से बिना सोशल डिस्टेंस के साथ यात्रा  शुरू कर दी है यानि बसों में जितनी सीटें होंगी उतने ही यात्री यात्रा कर सकेंगे, पहले 52 सीटों वाली बसों में सोशल डिस्टेंस के साथ 35 यात्री यात्रा कर सकते थे, अब रोडवेज ने सोशल डिस्टेंस के कोरोना रूल को हटा दिया है, और  52 सीट वाली बसों में 52 यात्रियों को यात्रा की इजाजत दे दी गयी है, बसों में नए रूल को लागु होने से पहले बसों को सेनेटाइज किया जायगा और यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा |

यात्रियों से इस बार में जब बात की गयी तो उनका कहना था की कोरोना काल में सीटों की कमी होने के कारण उन्हें घंटो इंतज़ार करना पड़ता था, इस हिसाब से देखे तो सरकार का यह फैसला अच्छा है लेकिन कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, इस से सक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा |

बड़ा सवाल : कोरोना अभी खत्म भी नहीं हुआ है यहाँ तक की मोदी जी भी अभी तक यह कह रहे हैं की दो गज की दुरी और मास्क है जरूरी उसके बाबजूद भी हरियाणा रोडवेज का यह फैसला क्या दर्शा रहा है क्या रोडवेज अपना नुकशान सहन नहीं कर पा रहा है |