हरियाणा मंत्री अनिल विज ने अपने बयान में पूरे विपक्ष को कहा राक्षस...
हरियाणा के गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा ट्वीट कर गैर भाजपा पार्टियों को इकठा हो कर विधेयक का विरोध करने के ट्वीट पर पूरे विपक्ष को राक्षस बता डाला , विज ने जैसे महाऋषियों के यज्ञ में राक्षस जान के हड्डियां डाल देते थे ऐसे ही यह विपक्ष है । विज ने सुखबीर बादल और हुडा पर भी निशाना साधा ।
अम्बाला (अंकुर कपूर) || अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज फिर नया बयान दे कर पूरे विपक्ष को राक्षस कह डाला । विज केजरीवाल द्वारा गैर भाजपा पार्टियों को इकठा कर किसानों के लिए जारी विधेयक का विरोध करने के ट्वीट के जवाब दे रहे थे । विज ने केजरीवाल सहित पूरे विपक्ष की तुलना उन राक्षसों से कर दी जो पुराने समय मे महाऋषियों के यज्ञ में हड्डियां डाल देते थे ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके आरोप लगाया की केंद्र सरकार ने तीनों अध्यादेशों के तहत किसानों को बड़ी कंपनियों के हाथों शोषण के लिए छोड़ दिया है। केजरीवाल ने गैरभाजपा पार्टियों के एकसाथ राजयसभा में इसका विरोध करने का भी आह्वान किया। केजरीवाल के इस ट्ववीट पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि केजरीवाल का काम देश मे आग लगाना है । विज ने केजरीवाल को चैलेंज किया कि केजरीवाल बताए कि विधेयक की कौन सी धारा में इसे किसी मल्टीनेशनल कंपनी को बेचा गया है । विज ने केजरीवाल और पूरे विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जब भी देश मे कोई अच्छा काम होता है ये उसमें विघ्न डालने का काम करते है । जैसे पहले महाऋषियों के यज्ञ में राक्षस उसमे आ कर हड्डियां डाल देते थे और यह वही राक्षस हैं । विज ने कहा कि लेकिन हिंदुस्तान का किसान सब समझता है और वह यह समझ सकता है कि इस विधेयक से उस पर लगे सभी बंधन आजाद कर दिए गए हैं वह कहीं भी अपनी फसल बेचे । विज ने कहा कांग्रेस एक नंबर की धोखेबाज पार्टी है इन्होंने अपने घोषणा पत्र में ये विधेयक लाने की बात कही थी लेकिन ये नहीं लाये अब हम ले आये तो यह शोर मचा रहे हैं ।