हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ में लगातार तीन दिन जनसंवाद कार्यक्रम किए
मुख्यमंत्री ने सतनाली में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पंच सरपंचों को कहा कि अब गांव की पंचायत में गड़बड़ नहीं हो सकती अगर गांव में विकास कार्यों में कोई गड़बड़ होती है तो उस काम को रोक दें और अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।
महेंद्रगढ़ || हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ में लगातार तीन दिन जनसंवाद कार्यक्रम किये और लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ महेंद्रगढ़ को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी है। जनसंवाद के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया। साथ ही सीएम ने कहा कि भालखी में 100 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सतनाली में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पंच सरपंचों को कहा कि अब गांव की पंचायत में गड़बड़ नहीं हो सकती अगर गांव में विकास कार्यों में कोई गड़बड़ होती है तो उस काम को रोक दें और अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से लोग रहते शहर में हैं लेकिन वोट गांव में बनवाते हैं जो लोग जहां पर रहते हैं उन्हें वोट भी वहीं पर बनवाना चाहिए।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सतनाली के लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में पशुधन सड़कों पर घूमते हैं यहां पर दो पशु शालाएं हैं लेकिन शहर में घूमने वाले पशुओं को वे गौशालाओं में नहीं लेते। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला संचालक पशुओं को लेने से मना ना करें अगर बजट की जरूरत है तो सरकार गौशालाओं को और पैसा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए 2016 में कुरुक्षेत्र से मैंने एक अभियान की शुरुआत की थी और आज इसमें सफलता मिल रही है मौजूदा स्थिति में 64 सौ गांव में से 56 सो गांव में आज 24 घंटे बिजली मिल रही है
जनसंवाद कार्यक्रम में आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि आज की मौजूदा सरकार में बगैर रिश्वत के काबिल लोगों को नौकरियां मिल रही है, मुख्यमंत्री ने महिला सरपंचों को कहा कि वे अपने काम खुद करें अपने पति से ना करवाएं। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना और मुख्यमंत्री बना मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी ना ही कोई ज्ञान था. लेकिन धीरे-धीरे सब जानकारी हो गई उन्होंने पहली बार बने अपने मुख्यमंत्री काल की कुछ बातें लोगों से साझा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव में पैसा भेजेगी आप लोग प्रस्ताव पास करें और गांव में विकास कार्य करवाए।