हरियाणा सीएम फ्लाइंग ने आरसी व लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर की छापेमारी...
सीएम फ्लाइंग ने दादरी के कोर्ट परिसर में छापेमारी करते हुए आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने एक दलाल को काबू करते हुए दर्जनों वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेंट जब्त की।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || सीएम फ्लाइंग ने दादरी के कोर्ट परिसर में छापेमारी करते हुए आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने एक दलाल को काबू करते हुए दर्जनों वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेंट जब्त की। वहीं एसडीएम आफिस के दो क्लर्कां से पूछताछ भी की गई। टीम द्वारा पूरा मामला सिटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सीएम स्क्वायड को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी एसडीएम कार्यालय में क्लर्कों से मिलीभगत करते हुए दलालों के माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सदस्य सब इंस्पेंक्टर कर्मबीर सिंह व अनूप सिंह की अगुवाई में खुफिया विभाग के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की गई। टीम ने कोर्ट परिसर में दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए तैयार वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों की नंबर प्लेंटें जब्त की। कार्रवाई के दौरान एसडीएम कार्यालय व कोर्ट परिसर में हडक़ंप मच गया। टीम सदस्य सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई है। एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर दलालों द्वारा अवैध रूप से ज्यादा पैसे लेकर वाहन रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जा रहे हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदीप यादव नामक टाइपिस्ट दलाल को काबू करते हुए वाहन आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस व नंबर प्लेटें बरामद की गई हैं। प्रदीप को काबू करते हुए पूरा मामला सिटी पुलिस को सौंपा है। सिटी पुलिस द्वारा केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।