हांसी छात्र संगठन प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन...
छात्र संगठन प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट (पीएसएफ) के सदस्यों ने शहर के अम्बेडकर चौक पर रेलवे,एसएससी (SSC) समेत सभी सरकारी महकमों में खाली पदो की भर्तियां रोकने, पेपर न लेने, परीक्षा परिणाम घोषित न करने व जोइनिंग पत्र जारी न करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
हांसी (प्रवीण कुमार) || छात्र संगठन प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट (पीएसएफ) के सदस्यों ने शहर के अम्बेडकर चौक पर रेलवे,एसएससी (SSC) समेत सभी सरकारी महकमों में खाली पदो की भर्तियां रोकने, पेपर न लेने, परीक्षा परिणाम घोषित न करने व जोइनिंग पत्र जारी न करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान संगठन के सदस्यों ने अंबेडकर चौक व् लघुसचिवालय में में थालिया बजाई प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट के अध्यक्ष अनवर ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, हरियाणा राज्य बेरोजगारी की दर में पूरे देश मे सब से ज्यादा है। केंद्र सरकारी लगातार साजिश के तहत सरकारी महकमों का निजीकरण कर रही हैं। आज के समय मे हर वर्ग और समुदाय सड़को पर आ रहा है। सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों लागू कर रही है। हमें लगातार इन जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध सँघर्ष तेज करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लड़ाई लड़नी होगी। इस दौरान प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट के सदस्यों ने नारे लगते हुऐ अम्बेडकर चौक से पैदल मार्च करते हुए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम निम्नलिखित माँगो को लेकर ज्ञापन पत्र दिया