गुरुग्राम में चला एचएसवीपी का बुलडोजर
400 झुग्गियां पिछले 23 सालों से बनी हुई है और इन झुग्गियों को बनाने वाले पवन कुमार की माने तो यह उनकी पुस्तैनी जमीन है और सन 2000 में सरकार ने जमीन को एक्वायर किया था। लेकिन ना तो उन्होंने इस जमीन का मुआवजा उठाया बल्कि इस जमीन पर स्टे भी चल रहा है और उसके बावजूद भी इस जमीन पर एचएसवीपी की तरफ तोड़फोड़ की गई जो गलत है।
गुरुग्राम || प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में लगातार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है और इसी खेल को खत्म करने के लिए सरकार के तमाम विभाग लगातार बुलडोजर कार्रवाई करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज एचएसवीपी की तरफ से भी बुलडोजर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गुरुग्राम के सेक्टर 57 में करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी 400 झुग्गियों को धराशाई करते हुए की गई। यह कार्रवाई एचएसवीपी के एक्सईएन अनिल कुमार की मौजूदगी में की गई जिसमें ज्ञानचंद एसडीओ, अनिल कुमार जेई, विकास जेई और विनोद पटवारी की टीम मौजूद हुई। साथ ही भारी पुलिस बल के साथ दो दिनों तक यह कार्रवाई चली। तो वहीं ये 400 झुग्गियां पिछले 23 सालों से बनी हुई है और इन झुग्गियों को बनाने वाले पवन कुमार की माने तो यह उनकी पुस्तैनी जमीन है और सन 2000 में सरकार ने जमीन को एक्वायर किया था। लेकिन ना तो उन्होंने इस जमीन का मुआवजा उठाया बल्कि इस जमीन पर स्टे भी चल रहा है और उसके बावजूद भी इस जमीन पर एचएसवीपी की तरफ तोड़फोड़ की गई जो गलत है। इसके अलावा यहां पिछले 20 सालों से इन झुग्गियों में रह रहे लोगों ने कहा कि बिना नोटिस के उनको अपने घरों से निकाल दिया। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। अगर समय रहते उनको पता चलाता की उनकी झुग्गियों टूटने वाली है तो वह समय रहते यहां से कहीं और अपना आशियाना बसा लेते और एक नुकसान से बच सकते थे। बहरहाल एक तरफ जहां पिछले दो दिनों से लगातार एचएसवीपी ने अपना बुलडोजर चलाकर 400 झुग्गियों को तोड़ दिया तो वहीँ स्टे होने के बावजूद भी इस तोड़फोड़ पर जहां कई सवाल उठ रहे हैं तो झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए एक बार फिर परेशानी जरूर खड़ी हो गई है।