अग्निपथ स्कीम को लेकर अलर्ट मोड़ पर गुरुग्राम पुलिस...

शहर के चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण इलाकों में दिखी पुलिस की तैनाती गुरुग्राम झज्जर रोड पर ग्रामीणों द्वारा लागये गए जाम को समय रहते खुलवाय वही राजीव चौक पर जाम लगाने की कोशिशों को किया गया नाकाम

अग्निपथ स्कीम को लेकर अलर्ट मोड़ पर गुरुग्राम पुलिस...
Gurugram (Sanjay Khanna): देश भर में अग्नि पथ योजना के विरोध के बाद से गुरुग्राम पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है....सुबह होते ही गुरुग्राम सीमा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो पहले चंदू और फिर धनकोट में सैकड़ो युवको और ग्रामीणों ने गुरुग्राम झज्जर रोड पर जाम लगाने की कोशिशें की लेकिन मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने ग्रामीणों को समझा हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवा दिया.....

वही दूसरी तस्वीर शहर के बीचों बीच राजीव चौक इलाके की है जहाँ सुबह साढ़े 9 बजे एकाएक पुलिस बल की तैनाती बढ़ती दिखाई देने लगी....पुलिस कर्मी रोड पर खड़े सभी लोगो से पूछताछ करते अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिए...दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी की अग्नि पथ और अग्नि वीर स्कीम को लेकर सैकड़ो युवाओं की भीड़ राजीव चौक को जाम कर सकती है....जिसके बाद अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में सघन अभियान चला राजीव चौक को जाम करने की कोशिशें नाकाम कर दी.....

दरअसल कल बिलासपुर क्षेत्र में अग्नि पथ योजना से आक्रोशित सैकड़ो युवाओं और ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाइवे को 10 घंटो तक जाम रखा.... जिसके पूरे दिन एनएच 48 की ट्रफिक संचालन चरमरा गया था...हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम तो खुलवा दिया लेकिन तभी से पुलिस को अलर्ट मोड़ ऑयर रखने के आदेश पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी किए गए थे।