गुरुग्राम पुलिस ने सवारी से लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने गाली देनी शुरू कर दिया और फोन छीनने लगा। विरोध करने पर गाड़ी में आगे बैठे दूसरे व्यक्ति ने उसके मुंह पर चोट मारी। गाड़ी पलवल की तरफ चलती जा रही थी और गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने उसको काबू करके मोबाईल फोन छीन लिया तथा मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछने लगे।

गुरुग्राम || सवारी से चलती कार में लूटपाट करने के जुर्म में गुरुग्राम पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लुटा गया एक मोबाइल फोन, 2500 रुपए की नगदी व वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति ईरटिगा बरामद की है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 25 सितंबर को अनिल ने थाना सोहना में शिकायत दर्ज करवाई की वह गुरुग्राम में एक कम्पनी में काम करता है। 24 सितंबर की रात लगभग पौने बारह बजे वह अंबेडकर चौक से एक सफेद रंग की ERTIGA गाड़ी बैठा था। उस गाड़ी में पहले से 4 व्यक्ति बैठे हुए थे। गाड़ी जब बल्लभगढ मोड़ पहुंची तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने गाली देनी शुरू कर दिया और फोन छीनने लगा। विरोध करने पर गाड़ी में आगे बैठे दूसरे व्यक्ति ने उसके मुंह पर चोट मारी। गाड़ी पलवल की तरफ चलती जा रही थी और गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने उसको काबू करके मोबाईल फोन छीन लिया तथा मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछने लगे। गाड़ी जैसे ही मडोली गाँव के करीब एक किलोमीटर पहले पहुंची तो उन्होंने इसकी जेब से 4 हजार रुपयों की नगदी, मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच, पर्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड इत्यादि छीन लिया और उसे मडोली गाँव के करीब जंगल में उतारकर चले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को रायपुर मोड़, सोहना से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान कपिल, दीपक, जितेन्द्र उर्फ जीतु व अनुज के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम चला कि सभी आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले है। आरोपी कपिल टैक्सी चलाने का काम करता है तथा अन्य सभी आरोपी मजदूरी करते है। 24 सितंबर को सभी कपिल के साथ उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम मौज-मस्ती करने के लिए आए थे और इसके पास रुपयों की कमी होने के कारण उन्होनें किसी व्यक्ति को गाड़ी में सवारी के रुप में बैठाकर उसे लूटने की योजना बनाई और वारदात को अन्जाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई मारुति ईरटिगा तथा पीड़ित से लूटा गया 1 मोबाईल फोन, 2500 रुपयों की नगदी व पीड़ित के कुछ दस्तावेज आरोपियों के कब्जा से बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।