गुरुग्राम : गौ मांस तस्करी के शक में बवाल...

साइबर सिटी में एक बार फिर गौ रक्षकों ने गौ मांस से भरी गाड़ी के शक में पिकअप सवार युवक को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया और जब तक गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर लुकमान अधमरा हो चुका था |

गुरुग्राम : गौ मांस तस्करी के शक में बवाल...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में एक बार फिर गौ रक्षकों ने गौ मांस से भरी गाड़ी के शक में पिकअप सवार युवक को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया और जब तक गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर लुकमान अधमरा हो चुका था और जैसे ही पुलिस गंभीर रूप से घायल ड्राइवर लुकमान को अस्पताल ले जाने लगी वैसे ही मौके पर खड़े दर्जनों युवाओ ने पुलिस के साथ भी मारपीट और धक्का मुक्की शुरू कर दी | पुलिस की गाड़ी को तोड़ा गया | मौके पर सैकड़ो युवक जमा थे और पिकअप में गौ मांस होने का अंदेशा जता बवाल काट रहे थे | मौके से लोगो द्वारा बनाई गई वीडियो से आप अंदाज़ लगा सकते है कि स्थिति कैसी चिंताजनक बनी हुई है |

दरअसल यह मांस से भरी पिकअप गाड़ी हर रोज की भांति आज भी सदर बाजार स्थित मस्जिद से सटी मीट मार्किट में पहुंची थी | लेकिन इसका पीछा कर रहे बाइक सवारों ने यहां पहुंच गाड़ी के ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया और इसको इसी पिकअप गाड़ी के साथ अपहरण कर बादशाहपुर इलाके में ला इसके साथ बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी | वही इस मामले में मस्जिद से सटी मीट मार्किट के प्रधान ताहिर की माने तो बीते 50 सालों से हर रोज भैस का मीट यहां लाया जा रहा है | इस पिकअप में भी भैस का मांस था न कि गौ मांस हालांकि ताहिर से जब यह सब नियमो के तहत लाया जा रहा है कि नही इसका जवाब ताहिर सही से नही दे पाए | बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |

हकांकि पिकअप गाड़ी ने गौ मांस था या कुछ और इसको लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी जरूर होगी लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने पिकअप गाड़ी और इसमे भरे मांस को कब्जे में लेकर तफ्तीश जरूर शुरू कर दी है | आपको बता दें कि गुरुग्राम में गौ तस्करी से लेकर गौ मांस की तस्करी की लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते इस तरह की मुठभेड़ भी सामने आ रही है।