गुरुग्राम : व्यापारी के अपहरण और वसूली का खुलासा...

पुलिस की क्राइम यूनिट ने अपहरण और रंगदारी वसूले जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है |दरअसल बीती 5 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 15 के रहने वाले लोहे के व्यापारी का अपहरण किया गया था |

गुरुग्राम : व्यापारी के अपहरण और वसूली का खुलासा...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || पुलिस की क्राइम यूनिट ने अपहरण और रंगदारी वसूले जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है..दरअसल बीती 5 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 15 के रहने वाले लोहे के व्यापारी का अपहरण किया गया था | मामले में शामिल बदमाशो ने बेहद शातिराना आदाज़ में व्यापारी को पहले पानीपत तो उसके बाद कहि और बंधक बना कर घुमाते रहे और व्यापारी के परिजनों से 10 लाख की रंगदारी वसूलने के बाद उसे छोड़ फरार हो गए थे | और उसके बाद जून महीने से फिर से बदमाशो ने व्यापारी पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का दबाव बना रहे थे | पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |

लाला जी से बोल देना की अगर पैसे नही दिए तो अंजाम बुरा भुगतना पड़ सकता है"पहले मांगी 3 करोड़ की फिरौती और बाद 10 लाख की वसूली कर छोड़ा था लोहा व्यापारी को | पुलिस गिरफ्त में खड़े इन तीनो बदमाशो ने ही पहले अपहरण और उसके बाद व्यापारी से 10 लाख की फिरौती लेकर उसे छोड़ अब 20 लाख की डिमांड करने में लगे थे | इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो वारदात के मास्टरमाइंड पर काम के दौरान कर्ज़ ज्यादा होने के चलते इसने अपने 2 अन्य साथियो के साथ मिल व्यापारी के अपहरण और फिरौती की योजना बना डाली | बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | पुलिस ने इस मामले में सौरभ राणा ,विकास और कुलवंत को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया और पुलिस तीनो बदमाशो की क्राइम की कुंडली खंगालने में जुटी है।