गुरुग्राम-साइबर सिटी में कोहरे का सितम!

गुरुग्राम || दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सर्दी प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार बढ़ता जा है। बात करें कोहरे की तो गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रह गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलैंप और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

गुरुग्राम || दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सर्दी प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक लगातार बढ़ता जा है। बात करें कोहरे की तो गुरुग्राम में सड़कों पर विजिबिलिटी महज 20 मीटर की रह गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन अब धीमी गति से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ वाहन चालक गाड़ियों की हेडलैंप और पार्किंग इंडिकेटर ऑन करके गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है। दिसंबर महीने की ठंड अब लोगों को सताने लगी है। रात्रि का समय हो या फिर दिन का लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। सफेद पाले ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसे ठंड का एहसास हो रहा है ठंड के साथ धुंध ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वही बात की जाए तो हरियाणा प्रदेश में गुरुग्राम जिला सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुग्राम जिला हिमाचल प्रदेश के शिमला और राजस्थान के चूरू से भी ठंडा रहा।

वही गुरुग्राम में सर्दी और धुंध के बीच कोहरे ने वाहनों की रफ्तार और ट्रेनों के संचालक को प्रभावित किया है खुले वातावरण में सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट का प्रयोग करके धीमी रफ्तार में चलना पड़ रहा है जबकि ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को सर्दी में ठिठुकर इंतजार करना पड़ता है वही लोगो को अपने गतंव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।

वही गुरुग्राम से दूर-दूर तक लोगो का आना जाना होता है जैसे हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, हिमाचल प्रदेश पंजाब चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन भी धुंध व कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा है। गुरुग्राम डिपो से समय पर बसें रवाना होती है। लेकिन कई बार घने धुंध कोहरे होने के कारण बस अपने स्थान तक देरी से पहुंच रही है। डिपो प्रबंधन ने चालकों को को धुंध और कोहरे में सावधानी से रोडवेज बसों को चलाने के निर्देश दिए।