गुरुग्राम-स्टंट बाजों ने एक बार फिर दिखाया गुरुग्राम पुलिस को ठेंगा!
गुरुग्राम || साइबर सिटी गुरुग्राम में चलती कार के सनरूफ से निकलकर जाम छलकते और स्टंट बाजी करते युवकों की वीडियो वायरल होती वीडियो सामने आई है| हाथों में शराब चलती सड़क पर हां हूंलड़ और स्टंट बाजी करते आ रहे हैं साइबर सिटी के युवा की लगातार वायरल होती इस वीडियो को आधार बनाकर गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले के अंदर अब कार्रवाई शुरू कर दी है|
गुरुग्राम || साइबर सिटी गुरुग्राम में चलती कार के सनरूफ से निकलकर जाम छलकते और स्टंट बाजी करते युवकों की वीडियो वायरल होती वीडियो सामने आई है| हाथों में शराब चलती सड़क पर हां हूंलड़ और स्टंट बाजी करते आ रहे हैं साइबर सिटी के युवा की लगातार वायरल होती इस वीडियो को आधार बनाकर गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले के अंदर अब कार्रवाई शुरू कर दी है| साथ ही स्टंट बाजी और हुड़दंग बाजी में इस्तेमाल की गई इस कार की नंबर प्लेट के आधार पर मुकदमा भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है|
अगर बात गुरूग्राम की करें तो यहां आए दिन युवा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं इतना ही नहीं इन मामलों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाती रही है,लेकिन फिर भी युवाओं में इसका कोई डर नहीं हैंऔर ये लोग सड़को पर चलती गाड़ी में ही महफिल जमाते है और वायरल होने के लिए अपनी और अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में डालते नजर आते हैं|
हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले के अंदर जांच जरूर शुरू करदी है मगर आपको बता दे की गुरुग्राम में पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी गाड़ी की छत पर बैठकर जाम छलकते स्टंट बाजी करते या फिर आतिशबाजी करते युवा पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए वीडियो बनाते नजर आए हैं और गुरुग्राम पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करती नजर आई है मगर ऐसे में गुरुग्राम पुलिस का डर किस तरीके से युवाओं के जहन में खत्म हो चला है वह लगातार वायरल होती ऐसी स्टैंड बाजी की वीडियो बयान कर रही है अब देखना होगा गुरुग्राम पुलिस क्या वाकई ऐसी स्टंट बाजी की वीडियो को लगाम लगाने में सफल हासिल हो पाती है या फिर नहीं|