गुरुग्राम नगर निगम की बैठक रही हंगामेदार, कई मुद्दों पर हुई चर्चा...
गुरूग्राम में कोरोना के चलते पिछले काफी समय से नगर निगम की सदन की बैठक नहीं हो रही हो रही थी | लेकिन शुक्रवार को इस बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें शहर के कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई | शुरुवाती दौर में बैठक हंगामेदार रही |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरुग्राम के सेक्टर 27 में नगर निगम सदन की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में शहर के कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही पार्षदों ने कई बड़े गंभीर आरोप लगाए जिसके चलते सदन की बैठक काफी हंगामेदार भी रही। जैसे पिछले काफी समय से कोरोना के चलते नगर निगम सदन की बैठक नहीं हो पा रही थी लेकिन पिछले काफी समय से जिस तरह से कई बड़ी समस्याओं से शहर जूझ रहा था और लगातार नगर निगम पार्षद इस बात का भी विरोध कर रहे थे कि उनकी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं और इन्हीं मुद्दों के साथ आज सदन की बैठक की गई हालांकि बैठक से पहले मेयर मधु आजाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ नगर निगम कमिश्नर ने भी पर्यावरण को लेकर लोगों में मैसेज जाए इसीलिए एक पौधा लगाया और शहरवासियों से अपील की कि पर्यावरण को साफ रखने के साथ-साथ प्रदूषण को मात देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।
नगर निगम सदन की बैठक में पार्षदों की तरफ से आरोप लगाया गया के कुछ अधिकारी उनकी सुनते नहीं है और जो विकास कार्य हो रहे हैं उसमें भ्रष्टाचार की बू आती है जिस पर नगर निगम कमिश्नर ने सख्ती से आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी अधिकारी किसी भी मामले में भ्रष्ट पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वही सरकारी जमीन पर हो रहे कब्ज़ों को लेकर भी निगम कमिश्नर ने कहा कि इंफोर्समेंट विंग को इस बारे में सख्त हिदायत दी गई है ।और कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को जल्द खाली कराया जाएगा ।वही शिक्षा विभाग के स्कूलों को भी अब नगर निगम अपने पैसे से सौन्दर्यकरण करेगा और नगर निगम के अंतर्गत आने वाली हुडा की खाली जमीनों पर भी अब नगर निगम चार दिवारी कर पेड़ पौधे लगाएगा ।साथ ही आज सदन की बैठक में मॉडल टाउन इलाके में पार्षद द्वारा उठाए गए पार्क के मुद्दे को भी सदन की बैठक में पास कर दिया गया।जिसे अटल वाटिका पार्क के नाम से जाना जाएगा।
वही पार्षद अश्वनी शर्मा ने कहा कि शहर में लगातार इंक्रोचमेंट हो रहा है उस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है ।वही पार्षद ने निगम की इंक्रोचमेंट टीम पर वसूली के भी आरोप लगाए और कहा कि शहर में हर निर्माणधीन इमारत से पैसे लेकर उगाई की जा रही है शहर में इंक्रोचमेंट हटाने की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।कमिश्नर साहब के हस्तक्षेप के बाद अब इंक्रोचमेंट टीम के खिलाफ क्रिमनल एक्शन लेने की बात कही है ।वही पार्षद कपिल दुआ ने भी कहा कि हाउस की मीटिंग में जेल कॉम्प्लेक्स रोड पर हुड्डा की खाली जमीन पर काफी गंदगी होती है और अब बिना हुडा से एनओसी लिए वहां का कूड़ा खत्म कर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही मॉडल टाउन में नगर निगम कमिश्नर ने अटल पार्क बनाने की सहमति दे दी है ।
सदन की बैठक पर कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें से शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर साफ तौर पर कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जो भी खाली जमीन पड़ी है उस पर नगर निगम पौधारोपण कर उसे लोगों के प्रयोग के लिए बनाएगा। वहीं नगर निगम के दायरे में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को भी खत्म कर उनकी मरम्मत की जाएगी। जैसे ही मुद्दों के साथ कई पार्षदों ने सवाल उठाया था कि उनके इलाके में आने वाले सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है जहां खेल के मैदान खराब हैं तो दूसरी तरफ स्कूलों की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिस पर मेयर टीम और निगम कमिश्नर की तरफ से आश्वस्त किया गया है ऐसे स्कूलों को चयनित कर जल्द ही उनकी मरम्मत कर ठीक कराया जाएगा।