गुरुग्राम नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए बेताब
गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से लोगों को पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई है गुड मॉर्निंग गुरुग्राम के नाम से इस मुहिम को नगर निगम के सभी वार्ड में आयोजित किया जाएगा।
Gurugram (Sanjay Khanna) : गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और सफाई व्यवस्था के बिगड़ते हालात को देखते हुए नगर निगम की तरफ से लोगों को भी जागरूक करने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई है इस मुहिम के तहत पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने वह सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी बेहतर कदम उठाए इस बात को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में नगर निगम की तरफ से इसकी शुरुआत वार्ड नंबर 29 से की गई है। इस कार्यक्रम में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सुमित कुमार ने भाग लिया और उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं लोगों से भी अपील की है कि पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा तो प्रदूषण पर भी नकेल कसेगी।गुरु राम नगर निगम में 35 वार्ड आते हैं इन सभी 35 वार्ड के अंदर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योग, प्रणायाम, और एक्सरसाइज कराई जाएगी। इसके अलावा नगर निगम की तरफ से पर्यावरण साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए जो मुहिम और कार्य किए जा रहे हैं उनके प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाता है ।