गुरुग्राम : जेल डिप्टी सुप्रिडेंट गिरफ्तार...
पुलिस की क्राइम यूनिट ने भोंडसी जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी को सवा दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | दरअसल सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त को जेल सुप्रिडेंट के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थी |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || पुलिस की क्राइम यूनिट ने भोंडसी जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी को सवा दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | दरअसल सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त को जेल सुप्रिडेंट के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमे जेल में बंद कैदियों को मोबाइल सिम सप्लाई और नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने जैसा गंभीर मामला सामने आया था | पुलिस ने डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला को लेकर ट्रैप लगाया और आज डिप्टी सुप्रिडेंट और उसके साथी रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |