गुरुग्राम-देश भर में हिट एंड रन बना ट्रांसपोर्टर के गले की फांस!
"हिट एंड रन कानून बना ड्राइवर्स और ट्रांसपोटर्स के गले की फांस" गुरुग्राम || जहाँ एक तरफ देश भर के ट्रांसपोटर्स केंद्र सरकार की हिट एंड रन कानून का विरोध तेज़ होता जा रहा है तो वही ट्रांसपोटर्स के काम काम करने वाले ड्राइवर्स काम छोड़ अपने घरों को लौटने को मजबूर हो चले है|
"हिट एंड रन कानून बना ड्राइवर्स और ट्रांसपोटर्स के गले की फांस"
गुरुग्राम || जहाँ एक तरफ देश भर के ट्रांसपोटर्स केंद्र सरकार की हिट एंड रन कानून का विरोध तेज़ होता जा रहा है तो वही ट्रांसपोटर्स के काम काम करने वाले ड्राइवर्स काम छोड़ अपने घरों को लौटने को मजबूर हो चले है| वही इस मामले में हरियाणा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्राइडेंट हुक्म चंद शर्मा की माने तो अकेले गुरुग्राम में 3 लाख से ज्यादा कमर्शियल गाड़िया रजिस्टर्ड है जिनमे 1 लाख से ज्यादा ड्राइवर्स काम छोड़ वापिस लौट गए बाकी जो ड्राइवर बचे है वो गाड़ियों में माल भरने को तैयार नही है|
"गुरुग्राम के सुविख्यात ढींगरा ट्रांसपोर्टर के 300 से ज्यादा ड्राइवर काम छोड़ अपने घरों को वापस लौटे"
धिंगाना मोटर वही इस मामले में ढींगरा मोटर के संचालक गिरिराज ढींगरा की माने तो केंद्र सरकार का हिट एंड रन कानून ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की गले की पास बनता जा रहा है ड्राइवर के पास अगर 10 लख रुपए होते तो वह हमारे पास ड्राइवरी नहीं बल्कि खुद की गाड़ी चलाते केंद्र सरकार को इस कानून पर फिर से विचार करने की जरूरत है वही गिरिराज ढींगरा अकेले ट्रांसपोर्टर नहीं है जिनके ड्राइवर काम छोड़कर घरों को लौट गए बल्कि ऐसे दर्जनों ट्रांसपोर्टर गुरुग्राम में मौजूद हैं जिनके ड्राइवर से विरोध शुरू काम छोड़ अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है|दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से हिट एंड रन के नए कानून में यह कहा गया है कि यदि कोई भी चालक किसी भी व्यक्ति को टक्कर मार कर वहां से भाग निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 साल कि सजा और 7 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा| इस कानून की वापसी को लेकर लगातार सभी कमर्शियल वाहनों के चालक अब हड़ताल पर चले गए| जिससे में केवल ट्रांसपोर्टर बल्कि आम लोगों को भी अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|