गुरुग्राम गोल्फ कोर्स रोड सड़क हादसे में गयी जान में पुलिस की बड़ी कार्यवाही...
बीती 23 अगस्त की सुबह गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे में गयी जान मामले में पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए गाड़ी चला रहे आरोपी नाबालिग पर 304(2)के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू की है...एसीपी क्राइम की माने तो 23 अगस्त की सुबह हार्ले डेविडसन बाइक और तेज़ रफ़्तार फोर्ड फिगो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया था |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || बीती 23 अगस्त की सुबह गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे में गयी जान मामले में पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए गाड़ी चला रहे आरोपी नाबालिग पर 304(2)के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू की है | एसीपी क्राइम की माने तो 23 अगस्त की सुबह हार्ले डेविडसन बाइक और तेज़ रफ़्तार फोर्ड फिगो गाड़ी में जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया था | जिसमे निजी कंपनी में सीएफओ के पद पर तैनात 49 वर्षीय आलोक गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गयी थी | तभी से परिवार ने कई ऐसे सुबूत गुरुग्राम पुलिस को सौंपे जिसमे नाबालिग द्वारा शराब का अत्यधिक सेवन करके गाड़ी को तेज रफ्तार से रेस लगाने जैसे तथ्य सामने आए थे | पुलिसिया तफ़्तीश में यह भी सामने आया कि 16 साल 7 महीने के नाबाकिग 100 की राफ्टर से भी तेज़ गाड़ी को दौड़ा रहा था जिसके बाद गाड़ी पर नाबाकिग का कंट्रोल गाड़ी से हटा और गाड़ी कई कलाबाजी खाती हुई रोड के दूसरी तरफ जा रही हार्ले डेविडसन से जा टकराई |
वही इससे पहले पुलिस ने सड़क हादसे में हुई आलोक गुप्ता की मौत के बाद नाबाकिग और गाड़ी मालिक के खिलाफ धारा 304 A के तहत यानी एक्सीडेंट के दौरान हुई मौत का मामला दर्ज किया था | लेकिन पीड़ित परिवार ने इसको लेकर कई सारे सुबूत पुलिस अधिकारियों को मुहैया करवाई जिसमे गोफ कोर्स रोड पर शराब के नशे मे रेस लगाते नाबालिगों की गाड़ी भी दर्ज की गई थी के बाद डीएलएफ फेज़ 2 पुलिस थाने में तेज़ राफ्टर गाड़ी चला रहे नाबाकिग के खिलाफ 304(2) के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है | वही धारा 304(2)की बात करे तो इसके तहत आरोपी को 10 साल तक कि सज़ा का प्रावधान है इस धारा के मायने गैर इरादतन हत्या है चुकी इस वारदात में घटना में गाड़ी चला रहे नाबाकिग तेज़ रफ्तार से न केवल गाड़ी दौड़ा रहा था बल्कि उसने शराब का सेवन की किया हुआ था | बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।