गुरुग्राम क्राइम : 24 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या मामले में 6 गिरफ्तार...
विवाह समारोह के दौरान हुई मामूली सी कहासुनी के बाद 24 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल बाइक व डंडों को कब्जे में लेने के बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी क्राइम की माने तो रवि नगर निवासी सुमित सोलंकी सेक्टर 9 में एक शादी समारोह में गया था,जहा उसकी विशाल उर्फ़ विशु से मामूली सी कहासुनी हो गई।
Gurugram, Haryana (Sanjay Khanna) || विवाह समारोह के दौरान हुई मामूली सी कहासुनी के बाद 24 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल बाइक व डंडों को कब्जे में लेने के बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी क्राइम की माने तो रवि नगर निवासी सुमित सोलंकी सेक्टर 9 में एक शादी समारोह में गया था,जहा उसकी विशाल उर्फ़ विशु से मामूली सी कहासुनी हो गई। इस पर विशाल ने अपने साथियों राहुल ठाकुर,आकाश,अंशुल,अनुभव उर्फ़ गुड्डू,सोनू और विक्की गुर्जर के साथ मिल सुमित पर डंडों से हमला बोल दिया और उसे गम्भीर रूप से चोटे मार वहा से फरार हो गए। सुमित को हॉस्पिटल ले जाया गया,जहा उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।