गुरुग्राम-छठ पूजा की रही धूम!

गुरुग्राम || लोक आस्था से जुड़े भक्ति के महापर्व छठ पर्व की धूम देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिली। वही साइबर सिटी गुरुग्राम में इस पर्व को  धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुग्राम के अलग इलाकों में छठव्रतियों की आस्था की तस्वीर नजर आई। 17 नवंबर से नहाए खाय के साथ शुरू हुए चार दिन के इस महापर्व की कड़ी में तीसरे दिन सभी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव की उपासना की। कुछ ऐसी ही तस्वीर गुरुग्राम के बसई में भी देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पर्व की डुबकी लगाई।

यहां छठ व्रतियों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर पहुचे किसान कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश महासचिव अमित भारद्वाज को संस्था की और से सम्मानित किया गया। अमित भारद्वाज एवम सभी श्रद्धालु छठी मईया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए। सभी ने सूर्य देव की उपासना कर छठी मईया को मनाने का प्रयास किया। वही अमित भारद्वाज ने सभी व्रतियों के लिए छठी मईया को अर्जी लगाते हुए सुख शांति की कामना की।