गुरुग्राम- साइबर सिटी के कादीपुर पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा!

गुरुग्राम || विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत साइबर सिटी के कादीपुर में  विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को भारत सरकार व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। यात्रा के संयोजक मनीष यादव ने उपस्थित लोगो के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। मनीष यादव की माने तो समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा।

गुरुग्राम || विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत साइबर सिटी के कादीपुर में  विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को भारत सरकार व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। यात्रा के संयोजक मनीष यादव ने उपस्थित लोगो के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। मनीष यादव की माने तो समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा। इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित होगी।  इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी गई एलईडी वैन जिला के हर गांव व वार्ड में पहुंचेगी, जिससे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। 
 

इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि आज जहां देश में आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है।