गुरुग्राम-एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रा से ठग्गी!

पश्चिम बंगाल के मेडिकल साइंस इंस्टीच्यूट में दाखिला करवाने के नाम पर एक छात्रा को 42 लाख रुपए का चुना लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

गुरुग्राम || पश्चिम बंगाल के मेडिकल साइंस इंस्टीच्यूट में दाखिला करवाने के नाम पर एक छात्रा को 42 लाख रुपए का चुना लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो दो अक्टूबर को एक लड़की ने गुरुग्राम के थाना सैक्टर-50 में एक शिकायत दी कि संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सैक्टर-49 में तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल में स्थित एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके उससे व उसकी दोस्त से कुल 42 लाख रुपयों की ठगी की गई है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच क्राइम यूनिट सैक्टर-39 को सौंपी गई। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने में शामिल 1 आरोपी को पीरूमडेर चौक, रामनगर (उत्तराखंड) से काबू किया। आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी शांतिकुंज पीरूमडेर जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी एवम छात्रा से ठग्गी की गई 42 लाख रुपए की बरामदगी करेगी।