गुरुग्राम- जनोला गांव को नगर परिषद से बाहर करने की मांग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन
सरकार को जगाने के लिए ग्रामीणों ने अहम फैसला ले लिया है । जनोला ग्राम के पांच व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठेंगे। ग्रामीणो की माने तो जब तक गांव जनोला को नगर परिषद से बाहर नहीं किया जाता तब तक हम इसी तरह अनशन पर बैठे रहेंगे चाहे कितनों की भी जान क्यों ना चली जाए
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के पटौदी खण्ट के गांव जनोला को नगर परिषद से बाहर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जनौला बस स्टॉप से लेकर पटौदी के उप मंडलीय सचिवालय तक ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया ओर पटौदी के उपमंडल अधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिकारी की अनुपस्थिति में पटौदी के नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह ने ज्ञापन लिया। केंद्र सरकार के दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य संजीव ज़नोला के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में काफी संख्या में जनौला गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जनोला गांव के लोग की माने तो वह लोग काफी दिनों से मीटिंग कर रहे हैं और इस मुद्दे को लेकर पंचायत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। सरकार को जगाने के लिए ग्रामीणों ने अहम फैसला ले लिया है । जनोला ग्राम के पांच व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठेंगे। ग्रामीणो की माने तो जब तक गांव जनोला को नगर परिषद से बाहर नहीं किया जाता तब तक हम इसी तरह अनशन पर बैठे रहेंगे चाहे कितनों की भी जान क्यों ना चली जाए
सरकार को जगाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे गांव जनोला के ग्रामीणों की मांग सरकार कब तक सुनती है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल तो ग्रामीण गांव को नगर परिषद से बाहर करने की मांग पर अड़े हुए है, लेकिन सरकार ग्रामीणों की किसी भी मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है।