गुरुग्राम-करवाचौथ की रात पत्नी बनी पति का काल!

गुरुग्राम || साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जहा प्रोपर्टी विवाद के चलते एक पत्नी ने करवा चौथ की रात अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी | हरियाणा पुलिस में तैनात एएसआई राजबीर को देर रात तीन गोलियां मारी गई । पुलिस ने राजबीर के परिजनों की शिकायत पर मां बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही फायरिंग में पत्नी के हाथ में भी गोली लगी है |

गुरुग्राम || साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जहा प्रोपर्टी विवाद के चलते एक पत्नी ने करवा चौथ की रात अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी | हरियाणा पुलिस में तैनात एएसआई राजबीर को देर रात तीन गोलियां मारी गई । पुलिस ने राजबीर के परिजनों की शिकायत पर मां बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही फायरिंग में पत्नी के हाथ में भी गोली लगी है | जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । मामला बुधवार देर रात का है। बुधवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थी उसी रात गुरुग्राम में एक पत्नी ने प्रॉपर्टी के लालच में अपने बेटे के साथ मिलकर अपने एएसआई पति को गोलियों से भून डाला ।

दरअसल घटना गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके की है । जहां पर हरियाणा पुलिस के एएसआई राजबीर यादव अपनी पत्नी सरिता और अपने बेटे यश के साथ रहा करते थे, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिछले 2 महीने से राजबीर अपने घर नहीं आ रहा था । करवा चौथ की रात राजबीर अपने घर आया और उसी रात मां बेटे ने प्लानिंग करके राजबीर को मौत के घाट उतार दिया । राजबीर को सिर में तीन गोलियां मारी गई हैं । राजबीर के परिजनों का आरोप है कि मामले को अलग रूप देने के लिए मृतक राजबीर की पत्नी ने एक गोली अपने हाथ में भी मार ली । वहीं अस्पताल में मौजूद राजबीर के बेटे यश के पास से एक बैग मिला है जिसमें उसकी मां के गहने, साढे चार लाख रुपए और अपने पिता के कागजात भी बरामद हुए हैं ।

पुलिस की माने तो रात में राजबीर ने शराब पी जिसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा । रात तकरीबन 2:00 बजे दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोली चलने की नौबत तक आ गई । एक ही पिस्टल से राजबीर को तीन गोलियां मारी गई जबकि एक गोली राजबीर की पत्नी सरिता को भी लगी है । पुलिस को मेदांता अस्पताल से सुबह तकरीबन 5:00 बजे घटना की जानकारी मिली । जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 10 थाने में मृतक राजबीर की पत्नी सरिता यादव और बेटे यश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । मृतक राजबीर यादव हरियाणा पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है और रेवाड़ी में जीआरपी थाने में तैनात था । 

जिस घर में एएसआई राजबीर को गोली मारी गई उसी घर में मृतक राजबीर की पत्नी सरिता एक प्ले स्कूल भी चलाती है जहां पर सीसीटीवी कैमरे में भी लगे हुए हैं । गुरुग्राम पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में ले लिया जिसकी गहनता से जांच की जा रही है ताकि मामले की असल सच्चाई पता लगाया जा सके।