गुरुग्राम - साइबर सिटी में वाहन चालकों की आई शामत!
गुरुग्राम || पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू होने से एक बार फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है पूरे दिल्ली एनसीआर में bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल इंजन वाहनों को एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके चलते साइबर सिटी गुरुग्राम में भी इन वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है|
गुरुग्राम || पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू होने से एक बार फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है पूरे दिल्ली एनसीआर में bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल इंजन वाहनों को एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके चलते साइबर सिटी गुरुग्राम में भी इन वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है| अगर कोई वाहन सड़कों पर रनिंग कंडीशन में नजर आता है तो उस वाहन का चालान नो एंट्री नियम के तहत गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस कर रही है|हालांकि वाहन चालकों की अगर बात करें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि जो लोग लोन पर गाड़ी लेकर चला रहे हैं और वह bs4 या फिर bs3 इंजन से चलती हैं तो ऐसे में उन गाड़ियों की किसत अभी भी बकाया है और अगर विभागीय आदेश अनुसार वह अपनी गाड़ियों को सड़कों पर नहीं दौड़ाएंगे तो महीने में अपनी किस्तों को कैसे भरेंगे और अगर वह इन आदेशों की पालना नहीं करते हैं तो सड़कों पर पुलिस चालान करेगी तो आखिर वाहन चालक जाए तो जाए कहां
वहीं पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ट्रैफिक अधिकारी ने जानकारी देते बतलाए की कल रात 12:00 बजे के बाद साइबर सिटी में भी ग्रैप 3 लागू कर दिया गया था जिसके तहत विभागीय आदेशों के चलते साइबर सिटी के तमाम पॉइंट्स पर चालान किये जा रहे है हालांकि चालान प्रक्रिया में काटे गए चालान की रसीद पर चालान का शुल्क नहीं लिखा है मगर जब वाहन चालक अपने चालान की अदायगी करने कोर्ट जाएगा तो कोर्ट को ही डिसाइड करना होगा कि आखिर चालान की राशि क्या भुगतान करवाई जाए | फिलहाल गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने चालान प्रक्रिया को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है मगर ऐसे में कहीं ना कहीं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही हैं क्योंकि इस वर्ग के लोगों के पास कई परिवारों में मिलकर एक ही गाड़ी अक्सर देखी जाती है मगर वह भी अगर बंद हो जाएगी और वही गाड़ी अगर परिवार का पालन पोषण करने का एकमात्र साधन हो तो आखिर वह परिवार करें तो कर क्या सड़क पर चलेगा तो चालान कटेगा और अगर नहीं चलेगा तो बैंक कस्ट बकाया होने पर गाड़ी उठा लेगा|