जनता को बड़ी सौगात।आया नगर में गैस पाइपलाइन की शुरुआत
In Aya Nagar MP Ramesh Bidhuri started the connection of gas pipeline Great gift to the public
South Delhi(Deep Silodi) : दक्षिण दिल्ली के सांसद और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस कमेटी के चेयरमैन रमेश बिधूड़ी द्वारा आया नगर में IGL गैस पाईपलाइन का उद्घाटन किया गया।आया नगर कॉलोनी वासियो को बड़ी सौगात सांसद द्वारा दी गई जिसमे A-ब्लॉक, फ़ेज़-1, आया नगर* में गैस पाइप लाइन कनेक्शन सुरु होने पर हुआ उद्घाटन।आपको बता दे आया नगर कॉलोनी में हजारों की तादात में लोग रहते है और गैस पाइप लाइन हर घर मे पहुचे उसी के तहत यह शुरुवात की गई है।क्योंकि आज के समय मे गैस हर घर मे जरूरी है अगर गैस पाइप लाइन कनेक्शन सब को मिलेगा उससे सिलेंडर की दिक्कत से ज्यादातर लोगों को निजात मिलेगी साथ ही उन्हें वह सस्ता भी पड़ेगा और जितना गैस यूज़ करेगे उतना बिल घर पर आएगा। जिसको वह ऑनलाइन भी भर सकेंगे।
पीएनजी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने लोगो को इस स्कीम से जागरूक भी किया।